Let’s travel together.
Ad

यात्री बस से पुलिस ने पकड़ी शराब एक आरोपी गिरफ्तार,क्षेत्र में नहीं रुक रही अवैध शराब की तस्करी

0 208

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

राजीव गांधी बस स्टैंड से देवरी से भोपाल जाने वाली यात्री बस सोनू ट्रेवल्स से पुलिस के द्वारा अवैध शराब का परिवहन होते एक प्लेन , एक लाल और दो अंग्रेजी कुल चार पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उदयपुरा की ओर से भोपाल जाने वाली यात्री बस में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्काल शराब सहित आरोपी गणेश कहार निवासी कोटपार गणेश को गिरफ्तार किया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बड़ा सवाल यह है कि क्षेत्र में लगातार आबकारी और पुलिस विभाग के द्वारा अवैध शराब परिवहन , निर्माण और बिक्री को लेकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है बावजूद इसके क्षेत्र में
शराब का काला धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा। बता दें की बाड़ी , खरगोन उदयपुरा , देवरी में ठेके अलग-अलग होने के कारण आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते शराब ठेकेदार एवं उनसे जुड़े अन्य लोगों के साथ ही कई अवैध मुनाफाखोर भी शराब की तस्करी में लिप्त हो गए है।
शुक्रवार को भी पकड़ी गई थी शराब – आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने नोनिया बरेली मोड़ पर शुक्रवार को एक स्विफ्ट डिजायर कार से 12 पेटी शराब बरामद की थी ।पकड़ी गयी शराब एवं कार का मूल्य लगभग 7 लाख रुपए बताया गया है। एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

इनका कहना है
यह सही है कि पिछले कुछ महीनो से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में इजाफा हुआ है । नगर के आसपास के ठेकेदारों के रैटों में भी भिन्नता के चलते लोग अवैध रूप से शराब खरीदना पसंद कर रहे हैं एवं कुछ मुनाफाखोर शराब के धंधे में उतर चुके हैं परंतु आबकारी विभाग द्वारा बरेली पुलिस की मदद से भी मिलकर कार्रवाई की जा रही है।

राजेश विश्वकर्मा आबकारी उप निरीक्षक बरेली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811