मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
नवरात्रि के 9 दिन बीतने के बाद और शनिवार को दशहरा पर्व मनाने के बाद झांकी पंडालों में जगह-जगह भक्ति देखने को मिल रही है कई जगह कन्या भोज हो रहे हैं तो कहीं जगह नगर भंडारे हो रहे हैं।
ग्राम सेमरा रेलवे स्टेशन दीवानगंज पर रविवार को नगर भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें छोटी-छोटी कन्याएं , माताएं,बहने सहित सहित सभी भक्तों ने प्रसाद के रूप में भोजन प्राप्त किया। वही दीवानगंज में भी अलग-अलग दिन अलग-अलग झांकी में कन्या भोज और नगर भंडारे का आयोजन होंगे। सेमरा की झांकी नगर भंडारे के बाद देर रात को निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के सभी भक्तों ने माता रानी को अंतिम विदाई ढोल नगाड़े और डीजे के साथ दी। दशहरा के दूसरे दिन रविवार को सेमरा की झांकी दीवानगंज तालाब पर विसर्जित की गई।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861