मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
मशाल जला कर ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव सत्ती में किसान जागृति संगठन ने भाव को लेकर रेली निकली। साथ ही अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेताया। मशाल जुलूस में सभी किसान भाई सम्मिलित हुए। इससे पहले ग्राम जमुनिया में किसान जागृति संगठन ने रैली निकाली थी जिसमें जमुना प्रसाद लोधी दीवान सिंह लोधी, सरपंच प्रतिनिधि राकेश, जनपद सदस्य प्रतिनिधि गुलशेर लोधी, इशाक अली, प्रेम नारायण राजपूत, लखपत सिंह सहित सभी किसानों ने मशाल जलाकर सरकार से भाव आंदोलन के संबंध में रैली निकली गई थी।
ग्राम सेमरा में भी किसान भाइयों ने मशाल जलाकर उचित भाव देने की सरकार से मांग की थी। भाव को लेकर किसान संगठन अलग-अलग दिन अलग-अलग गांव में रैली निकालकर उचित भाव देने के लिए सरकार को चेता रहे हैं। गुलशन लोधी, जमुना प्रसाद लोधी, लखपत सिंह लोधी, नारायण सिंह लोधी का कहना है कि सरकार बासमती धान 6500 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूं का रेट 3000 रूपए प्रति क्विंटल, धान का रेट 3100 रुपए क्विंटल और सोयाबीन 6000 रूपए क्विंटल का भाव से खरीदे ताकि किसानों को अपनी फसल का उचित भाव मिल सके। इन्हीं मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला जा रहा हैं।