विदिशा। लायंस क्लब विदिशा ने आज तीसरे दिन, सेवा सप्ताह अंतर्गत पांचवी गतिविधि के क्रम में, अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । क्लब मीडिया प्रभारी सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि लायंस क्लब विदिशा मेंन लगातार सेवा सप्ताह गतिविधियों में समर्पण के साथ लगा हुआ है आज इसी क्रम में अशोक नगर रोड स्थित अपोलो हॉस्पिटल विदिशा में लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी एवं पूरी टीम ने मिलकर विभिन्न रोगियों की जांच कराने में अहम भूमिका निभाई। अस्पताल के डॉक्टर भी बड़ी तन्मयता के साथ अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान कर रहे थे। आने वाले मरीजों के चेहरे पर प्रसन्नता अलग ही नजर आ रही थी। शिविर में ब्लड प्रेशर,डायबिटीक, थायराइडस, बोन एवं किडनी आदि संबंधी मरीजों की जांच की गई और उन्हें उचित उपचार बताया गया।
डॉ. सुनील पात्रो एमडी मेडिसिन,डॉ. नवीन कुमार एम सी एच ,यूरोसर्जन,डॉ. गजेंद्र एमएस, ऑर्थोपेडिक,डॉ. संदीप जैन ,एम सी एच, जनरल सर्जन आदि डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। इस स्वास्थ्य शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या शिलाकारी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन मुदित बंसल, लायन घनश्याम , स्वर्णकार, लायन के सी प्रजापति, लायन रामू राम जाट लायन अमित सनस,सहित गिरजेश गोस्वामी, चंद्रशेखर शर्मा, आदि लोगों ने सहभागिता की।