सीएम राईज स्कूल,पीएमश्री कन्या शाला में पहुंच कर किया छात्र छात्राओ से संवाद
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी। नगर में पुलिस के द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत एसडीओपी अनिल मौर्य तथा टीआई डीपी सिंह , सीएम राईज स्कूल और शासकीय पीएमश्री स्कूल में पहुंचे तथा छात्राओं से संवाद कर उन्हे जागरुक किया। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में संपूर्ण रायसेन जिले में वृहद स्तर पर महिला सुरक्षा, बालक बालिकाओं एवं स्कूली छात्र, छात्राओं के लिए सुरक्षा संबंधी विषयों पर जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
एसडीओपी तथा टीआई ने प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में स्कूली छात्र.छात्राओं को जनसंवाद के माध्यम से महिला सुरक्षा संबंधी विशेष जानकारियां दी गई जिनमें बालक बालिकाओं को घर से स्कूल आते जाते वक्त रास्ते में रखने वाली सावधानियां, मोबाइल संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच या कोई भी बात या परेशानी को बिना डर के परिजन पुलिस या शिक्षकों को बताने संबंधी, कानूनी प्रावधान महिला सुरक्षा साइबर अपराधों की रोकथाम उनसे बचाव सतर्कता इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई । स्कूल में उपस्थित छात्र छात्राओं तथा समस्त प्राचार्य गण तथा शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति में जनसंवाद एवं पंपलेट वितरित किए जाकर छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव तथा किसी भी प्रकार के लोभ लालच में ना आकर साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा बच्चों तथा शिक्षक स्टाफ से अपेक्षा की गई कि वह इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि साइबर क्राइम महिला एवं बालक बालिका सुरक्षा के प्रति लोग जन जागरूक रहें तथा किसी भी जाल साज या धोखाधड़ी का शिकार ना हो ।