Let’s travel together.

पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा के नाम पर कंपनी ने दोगुना बढ़ा दिया प्रीमियम, पत्रकारों में आक्रोश

0 38

– जनसंपर्क आयुक्त को भेजा गया पत्र

– बढ़ा हुआ प्रीमियम वापस लिया जाए

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

मप्र सरकार द्वारा पत्रकारों को सुविधा देना तो दूर उनकी बीमा प्रीमियम राशि को भी बढ़ा रही है। इसको लेकर मध्य प्रदेश के पत्रकार संगठनों में आक्रोश है। शिवपुरी में आक्रोशित पत्रकारों ने जनसंपर्क आयुक्त मध्य प्रदेश को कर बीमा प्रीमियम राशि कम करने और अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई है।
स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि इस वर्ष पत्रकार बीमा योजना की प्रीमियम राशि बढ़ाकर दोगुना कर दी गई है जिसे घटाने तथा अंतिम तारीख बढ़ाने के विषय का एक ज्ञापन दिया गया। उल्लेखनीय है कि पत्रकारों की बीमा राशि की किश्त भरने की अंतिम तारीख 20 सितंबर है और इस बार पत्रकारों द्वारा जो राशि भरी जाती है उसे राज्य सरकार ने दोगुना कर दिया है। उदाहरण के तौर पर अधिमान्य पत्रकार की 2 लाख रुपये की बीमा राशि की प्रीमियम पिछले वर्ष तक 2900 रुपये थी जिसे इस बार बढ़ाकर 6 हजार रुपया किया गया है। इस सौ प्रतिशत बेतहाशा वृद्धि के विरोध में स्थानीय पत्रकारों ने जनसंपर्क आयुक्त को आवेदन भेजा है एवं तत्काल इस वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की गई है। स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि अंतिम तिथि 20 सितंबर को एक माह के लिए आगे बढ़ाए जाने के साथ ही अधिमान्य पत्रकारों के साथ ही गैर अधिमानय पत्रकारों को भी बीमा प्रीमियम छूट का लाभ दिया जाए ताकि प्रदेश के पत्रकार सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811