रामभरोस विश्वकर्मा,रायसेन
रायसेन एसपी पंकज कुमार पांडे ने कहा की नागरिकों के बिना सहयोग के पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकती है।जनता पुलिस की नाक,आंख और कान होते हैं। पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य बने रहना जितना अच्छा होता है उतना ही आम नागरिकों के लिए भी सुखद होता है। यह बात पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने थाना परिसर सुल्तानपुर में जनसंवाद के दौरान नागरिकों एवं पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमें महिला अपराधों के बारे में भी अपने घर की बच्चों को बताना होगा। जिससे कि वह अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को आप तक पहुंचा सके और जरूरी हो तो आप उन बातों को थाना प्रभारी से चर्चा करें। हालांकि यह जरूरी नहीं की हर बात पर मामला पंजीबद्ध हो किंतु मामला संज्ञान में आने के बाद गंभीर अपराध घटित होने से रुकेंगे। उन्होंने नागरिक और पुलिस में बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए नागरिकों से सुझाव भी लिए। बहि आप को बता दे कि पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने कुछ दिन पहले ही जिले की कमान संभाली है। और पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे द्वारा सुल्तानपुर थाने का पहली बार दौरा किया गया है। वही इस मौके पर नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे का श्रीफल एवं साल भेंट कर उनका स्वागत किया गया।