Let’s travel together.
Ad

सागर-कटनी बाईपास और कंकाली माई चौराहे से धरमपुरा को जोड़ने वाले मार्ग पर गड्ढे : पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा और सिविल सोसाइटी ने उठाया मुद्दा

0 316

धीरज जॉनसन दमोह

दमोहशहर के निकट कंकाली माई चौराहे से धरमपुरा वार्ड और सागर – कटनी बाईपास को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर लगातार बढ़ते गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है परंतु इसे अब तक समतल नहीं किया गया,जिस पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा और सिविल सोसाइटी ने चिंता जताई और कहा कि अगर स्थानीय जिम्मेदार इसे ठीक नहीं करेंगे तो वे स्वयं श्रमदान और मशीन के माध्यम से इसे सुधारेंगे जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

विदित है कि उक्त सड़क मार्ग सैकड़ों ग्रामीण और शहरी लोगों के लिए आवागमन का एक आम रास्ता है परंतु इसमें गड्ढे होने से अनहोनी के साथ साथ वाहनों में टूट फूट हो रही है।

इस संबंध में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि यह रास्ता आस पास के ग्रामीणों और शहर के लोगों के लिए आसान मार्ग है परंतु इसके हालात इतने खराब है कि निकलना मुश्किल है जिन्हें जानकारी है वे तो लंबी दूरी तय कर लेते है परंतु गड्ढों से अनजान और बुजुर्ग, बीमार, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को बहुत दिक्कत होती है हम चाहते हैं कि यह स्थान जिसके भी क्षेत्रांतर्गत हो वह इसे ठीक करे अगर समाधान नहीं हुआ तो हम और स्थानीय सिविल सोसाइटी के साथ मिलकर इसे ठीक करेंगे जिससे आवागमन बाधित न हो। सिविल सोसाइटी से धर्मेंद्र राय ‘ बेवाक’ का कहना था कि सड़क हमारी पहली पहचान और परिचय होता है इसे अवश्य ठीक होना चाहिए।गड्ढों से जनधन हानि भी होती है उक्त मार्ग पर रात्रि में अंधेरा भी रहता है अनहोनी न हो इसलिए इसका समतल होना जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्रामीण अंचलों में मनाया गया बाल दिवस     |     बाल दिवस पर हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, मनमोहन पोशाक में नजर आए बच्चे     |     भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में रायसेन जिले में बूथ समिति का गठन     |     बाड़ी में हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार     |     सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी का भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत     |     आबकारी और पुलिस ने ओबेदुल्लागंज में  ठेले गुमटियों एवं खुले में बैठकर शराब पीने वालों पर की  कार्यवाही     |     प्राथमिक कृषि साख समिति में धान खरीदी का शुभारंभ     |     युवक की मौत के बाद 24 घंटे चला चक्काजाम, कोतवाली टीआई सहित चार पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश     |     स्कूलों में बाल मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया     |     शालेय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीरज मीणा ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811