सागर-कटनी बाईपास और कंकाली माई चौराहे से धरमपुरा को जोड़ने वाले मार्ग पर गड्ढे : पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा और सिविल सोसाइटी ने उठाया मुद्दा
धीरज जॉनसन दमोह
दमोहशहर के निकट कंकाली माई चौराहे से धरमपुरा वार्ड और सागर – कटनी बाईपास को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर लगातार बढ़ते गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है परंतु इसे अब तक समतल नहीं किया गया,जिस पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा और सिविल सोसाइटी ने चिंता जताई और कहा कि अगर स्थानीय जिम्मेदार इसे ठीक नहीं करेंगे तो वे स्वयं श्रमदान और मशीन के माध्यम से इसे सुधारेंगे जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
विदित है कि उक्त सड़क मार्ग सैकड़ों ग्रामीण और शहरी लोगों के लिए आवागमन का एक आम रास्ता है परंतु इसमें गड्ढे होने से अनहोनी के साथ साथ वाहनों में टूट फूट हो रही है।
इस संबंध में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि यह रास्ता आस पास के ग्रामीणों और शहर के लोगों के लिए आसान मार्ग है परंतु इसके हालात इतने खराब है कि निकलना मुश्किल है जिन्हें जानकारी है वे तो लंबी दूरी तय कर लेते है परंतु गड्ढों से अनजान और बुजुर्ग, बीमार, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को बहुत दिक्कत होती है हम चाहते हैं कि यह स्थान जिसके भी क्षेत्रांतर्गत हो वह इसे ठीक करे अगर समाधान नहीं हुआ तो हम और स्थानीय सिविल सोसाइटी के साथ मिलकर इसे ठीक करेंगे जिससे आवागमन बाधित न हो। सिविल सोसाइटी से धर्मेंद्र राय ‘ बेवाक’ का कहना था कि सड़क हमारी पहली पहचान और परिचय होता है इसे अवश्य ठीक होना चाहिए।गड्ढों से जनधन हानि भी होती है उक्त मार्ग पर रात्रि में अंधेरा भी रहता है अनहोनी न हो इसलिए इसका समतल होना जरूरी है।