Let’s travel together.
Ad

भारी वर्षा से भोपाल-सागर मार्ग सहित कई मार्ग बंद , सागर मार्ग पर परासरी नाले पर 4 फिट से ज्यादा पानी

0 242

24 घंटे से बराबर बारिश का दौर जारी,
रिस्क लेकर लोग पारसरी के नाले से निकाल रहे हैं वाहन

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन

इस समय मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है रायसेन जिले के बेगमगंज में
24 घन्टे से अधिक समय से लगतार हो रही भारी वर्षा से नदी नाले उफान पर है। पूरब दिशा में स्थित सेमरी तो पश्चिम दिशा की बीना नदी एवं बेगमगंज सुल्तानगंज मार्ग पर बेवस नदी सहित क्षेत्र के नाले उफान पर होने के कारण बीती रात से कई मार्ग बंद है जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है भोपाल -सागर मार्ग , बेगमगंज – हैदरगढ़ -ग्यारसपुर – विदिशा मार्ग , बेगमगंज -सुल्तानगंज मार्ग , बेगमगंज – बेरखेड़ी मार्ग , सागर हाईवे से ककरुआ , खजूरिया ब.गढ़ी , बेगमगंज -विनायकपुर ,बर्री कला , ढिमरोली, सहित कई क्षेत्र के नदी -नाले अभी भी उफान पर होने से संपर्क पूरी तरह से टूटा हुआ है ।
बेगमगंज – राहतगढ़ के बीच भोपाल सागर मार्ग पर परासरी नाले के पुल पर जल स्तर बढ़ने से मार्ग पिछले 24 घंटे से बंद है । बीच में थोड़ी देर के लिए खुला शाम होते होते होते फिर बंद हो गया।
रायसेन जिले में भारी वर्षा का दौर चल रहा है। बड़ी नदियों में नर्मदा नदी , बेतवा नदी सहित अन्य छोटी नदियां एवं पहाड़ी नाले उफान पर होने से बेगमगंज तहसील के 60 से ऊपर गांवों से संपर्क टूट गया है। या फिर ग्रामीणों को लंबा रास्ता तय करके एक दूसरे गांव जाना पड़ रहा है। रात से आज शाम तक आवागमन पूरी तरह से बंद होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है ।
भोपाल से सागर मार्ग पर स्थित परासरी नाले पर जल स्तर बढ़ जाने के कारण 24 घंटे से मार्ग बंद है । जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। वाहन चालकों सहित यात्री भूखे प्यासे अपने-अपने वाहनों में फंसे हुई हैं।

तहसीलदार एसआर देशमुख ने बताया कि फंसे हुए लोगों के भोजन पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है।

आज सुबह से ही परासरी नाले के ऊपर 4 फीट पानी होने के बावजूद बड़े वाहन चालक जल्दी जाने की होड़ में बेधड़क होकर जान हथेली पर रखकर वाहन निकालते देखे गए।

सुल्तानगंज का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूटने के कारण क्षेत्र के 60 से ऊपर गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ हैं।

तहसीलदार एसआर देशमुख ने बताया कि विपदा में फंसे हुए लोगों के भोजन-पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है । उन्हें हर संभव सहायता दी जा रही है । यात्रियों को विश्राम के लिए सुमेर , सागोनी , परासरी में ग्राम पंचायत भवन एवं स्कूल भवनों में व्यवस्था की गई ।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घण्टे में भारी वर्षा की संभावना होने से प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811