आरोपी निर्मल धाकड़ गिफ्तार,आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
सुल्तानपुर रायसेन । सुल्तानापुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे ने अपने पुलिस स्टॉफ के साथ बगासपुर में छापमार कार्रवाई कर निर्मल धाकड़ पुत्र अर्जुन सिंह धाकड़ के यहां से 53 लीटर शराब जब्त की है। यह आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रुप से शराब बेचने का कारोबार कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने यहां पर दबिश डाली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) तो आबकारी एक्ट का मामला पंजीकरण कर न्यायालय भेजा गया है।