कमल याज्ञवल्क्य बरेली रायसेन
राष्ट्र भक्ति का जन आंदोलन तथा सरकार के महत्वपूर्ण अभियान ” हर घर तिरंगा ” से रायसेन जिले के बाड़ी ब्लॉक के गांव जामगढ़ के सरकारी भवन दूर रहे। इस प्रतिनिधि ने बुधवार, 14 अगस्त को सुबह से शाम तक जामगढ़ के चार सरकारी भवनों को देखा कि हमारी आन, वान , शान का प्रतीक तिरंगा लहराता हुआ दिख जाए, किन्तु ऐसा हो न सका। क्योंकि शासकीय हाई स्कूल भवन, उसके सामने ग्राम स्वराज भवन और उसी के पास वृहताकार सहकारी संस्था भवन और आयुष्यमान आरोग्य मंदिर भवन पर सरकार के “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत् संबंधितों ने महान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाना जरूरी नहीं समझा।
खास बात यह भी रही कि बरिष्ठ अधिकारियों ने भी शायद इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी कि गांवों के शासकीय भवनों पर सम्मान सहित सरकार के महत्वपूर्ण अभियान के ही तहत कम से कम स्वतंत्रता पर्व के एक दिन पहले ही हमारे राष्ट्र गौरव के प्रतीक तिरंगा लगाने की ओर ध्यान देने का कष्ट कर लेते।