Let’s travel together.

भीषण गर्मी जल संकट के बीच हीरा ग्रुप ही कर रहा पेयजलापूर्ति

0 179

आसपास के गांवो में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति,ग्रामीणो को जल संकट से मिल रही राहत

-क्षेत्र में लगभग सौ फेक्ट्रियो में सिर्फ हीरा ग्रुप ही कर रही जलापूर्ति

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

बैसे तो सांकरा सिलतरा क्षेत्र में सबसे बड़े जायसवाल निको स्टील प्लांट महेंद्रा स्पंज नाकोड़ा इस्पात घनकुल स्टील शुभम स्टील जैंसे इतने उधोग हैं कि यदि वह चाहें तो ओधोगिक क्षेत्रों से लगे दर्जनों गांवों में कभी ग्रामीणो के सामने कोई भी समस्या उतपन्न न हो बाबजूद इसके इस भीषण गर्मी में भी एकमात्र हीरा ग्रुप की इस्पात गॉदावरी एंड पावर ही आसपास के गांवो में टैंकरों से जलापूर्ति कराकर अपना मानव धर्म निभा रही है।


क्षेत्र में ऐंसा दो बार हो चुका जब अचानक अंधड़ बारिश के बाद विद्युत अव्यवस्था के चलते सांकरा सहित कुछ गांवो के ग्रामीण बून्द बून्द पानी को भी तरसने लगे थे लेकिन इतने बड़े बड़े उधोग होते हुए भी उनकी तरफ से गांवों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति होते नहीं दिखी कुछ उधोगो से इस प्रतिनिधि ने जानकारी भी मांगी की इतनी भीषण गर्मी में क्या उनकी तरफ से किसी भी गांव में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है तो वह चुप्पी साधकर रह गए जिन गांवो की कृषि भूमि अधिग्रहण कर फैक्ट्रियां बनी और उधोगपति उधोग लगाकर आर्थिक प्रगति कर रहे हैं क्या उनका इतना भी दायित्व नहीं कि वह आसपास के या जिन गांव में उनके उधोग हैं वहां के ग्रामीणो को सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वस्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में अपनी भूमिका निभाएं ।
हीरा ग्रुप के टैंकरों से मिल रही राहत

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु गांवों में पानी के टैंकरों की व्यवस्था


भीषण गर्मी के इस दौर में जब गांवो में पेयजल को ग्रामीण तरस रहे हैं ऐंसे में एकमात्र हीरा ग्रुप की गोदावरी इस्पात एंड पावर क्षेत्र के आसपास के गांवों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करा रही है गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड सीएसआर विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है

प्रतिदिन ग्राम पंचायत टांडा में 5 टैंकर पेयजल, सिलतरा में 3 टैंकर पेयजल, मांढर में 10 टैंकर पेयजल और धरसीवा ग्राम पंचायत में 8 टैंकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है जिससे गर्मियों में गांव के ग्रामीणो को राहत मिल रही है इस्पात गोदावरी एंड पावर लिमिटेड द्वारा हर वर्ष गर्मियों में इसी तरह पेयजल आपूर्त की जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811