रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
ओम शिव शक्ति सेवा मंडल की संपन्न हुई बैठक में आगामी विशाल कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई साथ ही कर्नाटक के एक मंत्री द्वारा राम जी के वजूद पर सवाल उठाने की निंदा की गई की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त मंत्री के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
शनिवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव के निवास पर शाम 5:00 बजे ओम शिव शक्ति सेवा मंडल की बैठक रखी गई बैठक में भोजेश्वर शिव मंदिर भोजपुर पर सोमवार के दिन जलाभिषेक किया जाएगा।नर्मदा नदी स्थित बुधनी घाट से शनिवार को प्रातः 9:00 बजे जल भरकर पैदल यात्रा कर लाया जाएगा। यात्रा का रात्रि विश्राम उमरिया स्थित गुरुद्वारे में किया जाएगा। रविवार प्राप्त है। 9:00 बजे गुरुद्वारे से पुनः यात्रा प्रारंभ कर जतला धाम पर दोपहर का भजन पर शादी के उपरांत यात्रा शाम 5:00 बजे मंडीदीप पहुंचेगी। मंडीदीप में रात्रि विश्राम कर सोमवार प्रातः 10:00 बजे भोजेश्वर शिव मंदिर भोजपुरी में यात्री नर्मदा जी के जल से जलाभिषेक कर यात्रा का समापन होगा। यात्रा की सफलता के लिए सैकड़ो से भक्तों ने यात्रा में शामिल होकर जिला अभिषेक करने का निर्णय लिया। साथ ही बैठक में तमिलनाडु के मंत्री द्वारा भगवान राम के वजूद पर सवाल उठाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कि ऐसे सनातन विरोधी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए गिरफ्तारी के लिए जल्द ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा। बैठक में समाज से भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान समाजसेवी रामकिशोर त्रिपाठी नरेंद्र मैथिल राजेश दीक्षित प्रताप पाल शिवपाल सिंह चौहान नरेश भारद्वाज मेघश्याम नगर अवध नारायण सोनी समेत कई समाज सेवी एवं धार्मिक जन उपस्थित रहे।