देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन
ट्रैफिक पुलिस कहीं भी सड़क किनारे अपने यातायात वाहन को खड़ा करने के बाद वाहनों की जांच शुरू कर देती है ऐसा अक्सर देखा जा रहा है रायसेन ट्रैफिक पुलिस सांची क्षेत्र में आकर वाहनों की जांच करते देखी गई है
सोमवार 2:30 बजे सांची विदिशा नेशनल हाईवे पर पटेल पेट्रोल पंप के सामने रायसेन ट्रैफिक पुलिस ने अपने यातायात वाहन को खड़ा किया और सड़क से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर देखकर वाहन चालक पुलिस से बचने के चक्कर में यहां वहां से अपने वाहन निकलते देखे गए इसी बीच एक कार ट्रक की चपेट में आ गई कर में सवार यात्री भगवान की कृपा से सुरक्षित बच गए घटना में कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई
बताया जाता है कि सड़क पर खड़े पुलिस कर्मी सभी वाहनों को रोक रहे थे इसी बीच यह घटना घटित हुई मौके पर उपस्थित है ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज यशवंत शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया
यहां यह अक्सर देखा जाता है विदिशा रायसेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिस वाहन चेकिंग बड़े पैमाने पर करती है चेकिंग के दौरान कुछ पुलिस कर्मी अपनी जेब भी गर्म करते देखे जाते हैं
इस कार्यवाही को वेद माना जाए या अवैध यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में अधिकांश भोले वाले लोगों को टारगेट बनाया जाता है