शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
वन परिक्षेत्र बेगमगंज द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है
जिससे भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है अब तक करोड़ों की जमीन वन परिक्षेत्र के अंतर्गत भू माफियाओं से मुक्त कराई जा चुकी हैं लाखों की अवैध सागौन जप्त की जा चुकी हैं । साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार पहल कर रहे हैं बेगमगंज रेंजर अरविंद अहिरवार।
1 सप्ताह से वन भूमि मुक्त करने की कार्रवाई के चलते एक बार फिर ग्राम झिरिया ताल्लुक चौका के वन क्षेत्र आरएफ 73 में गोदन मालवीय , तरबर सिंह मालवीय द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था ।जिसे मौके पर पहुंचकर वन स्टॉफ द्वारा बेदखल कर सुबबूल का बीज छिड़का गया। जिसमे लगभग 5 एकड़ (2 हैक्टेयर) वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है।
उक्त कार्रवाई में डिप्टी डेंजर जीएस बरेले, वनरक्षक शरद शर्मा, वनरक्षक विकास साहू, वनरक्षक बृजकिशोर तिवारी नया उपस्थित रहकर वन परीक्षित अधिकारी अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में वन भूमि को मुक्त कराकर बीच का रोपण किया गया है।