Let’s travel together.

सरकार कितनी ही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार ले किंतु इसका लाभ पात्र तक पहुंच नहीं पा रहा

0 40

– महिला बच्चों को गंदगी की लग गई लत 

देवेन्द्र तिवारी  सांची रायसेन

वैसे तो गरीबों को लाभान्वित करने तथा गरीबी दूर करने केंद्र अथवा राज्य सरकारें असंख्य जनकल्याण कारी योजना लागू कर रही है परंतु यह योजना जमीनीस्तर पर उतरने के पहले दम तोड़ रही हैं अथवा गंदगी से रोटी ढूंढने की लत लग चुकी है ।
जानकारी के अनुसार सरकारे अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है जिससे गरीबों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके तथा गरीब अपने पेट के लिये सम्मानजनक रूप से रोटी की जुगत भिडा सकें ।परन्तु या तो सरकारी योजनाओं से यह गरीब वंचित रह जाते हैं अथवा इन तक सरकारी योजना पंहुचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं जिस कारण महिलाओं एवं स्कूल जाने की उम्र मे छोटे बडे बच्चे बच्चियां महिलाओं के साथ गंदगी भरे पहनावे के बीच गंदगी मे घुसकर अपने पेट की आग बुझाने की जुगत भिडाते दिखाई दे जाते हैं जबकि महिलाओं के उत्थान के लिए तथा उनको सशक्त समृद्ध बनाने के लिये मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना जैसी लोकप्रिय योजना लागू की थी जो लगातार जारी है तथा महिलाओं के खाते मे लगातार सरकार राशियां डाल रही है ।परंतु यह महिलाओं को या तो लाभ नहीं मिल सका अथवा गन महिलाओं ने प्रयास ही नही किए जिससे इस योजना का लाभ वह उठा सकें तथा सम्मान जनक रूप से अपने पेट पूजा कर सकें ।दूसरी ओर इनके साथ नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र स्कूलों मे पढने लिखने खेलने कूदने की रहती है वह भी अपने व अपने परिवार के पेड़ की आग बुझाने गंदगी भरे कूड़े कचरों से रोटी ढूंढते नजर आते हैं इससे सरकारी योजनाओं को तो पलीता लगता ही है बल्कि देश विदेश मे देश की छवि पर भी प्रतिकुल प्रभाव पडता हैं हालांकि अनेक सामाजिक संगठनों को विभिन्न योजनाओं का प्रचारप्रसार करते देखा जा सकता है परंतु इनकी ओर उन संगठनों की भी नजर नहीं पहुंच पाती जबकि सरकार बडे स्तर पर बच्चों को स्कूलों की ओर आकर्षित करने स्कूल चले अभियान चलाते दिखाई पडती है बावजूद इसके इन बच्चों को स्कूलों तक पहुचाने कहीं न कहीं प्रशासन सफल नही हो पाता जिससे यह बच्चों एवं महिलाएं कंधों पर बोरिया टांगें कचरे कूड़े मे रोटी तलाशती आसानी से दिख जाती हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811