भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कमलनाथ का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस के एक सीनियर लीडर ने कभी भाजपा में जा रहा हूँ, कभी नहीं जा रहा हूँ जैसी स्थिति जो निर्मित की उससे पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर बड़ा प्रभाव पड़ा क्योंकि इतने सीनियर लीडर चुनाव के समय अगर ऐसा करने लगेंगे तो नुकसान तो होगा ही,अजय सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान को मप्र में हार के कारणों की तलाश कर इसकी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए, अजय सिंह ने एक बयान जारी कर हार के लिए संगठन के काम पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तर पर समीक्षा किये जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि आखिर पटवारी के कार्यकाल में बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन क्यों थामा?