भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी ने की घोषणा
रंजीत गुप्ता शिवपुरी । जनपद पंचायत पोहरी के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत भटनावर में राजमाता माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में एक शानदार पार्क बनाया जायेगा। जिसमें पार्क के साथ साथ पेय जल व्यवस्था, युवाओ के लिए जिम तथा लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भटनावर में राजमाता माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में एक शानदार पार्क विकसित किया जायेगा । सरपंच संजय अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया है कि विकसित पार्क में युवाओं के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम का निर्माण कराया जायेगा, जिससे युवा स्वस्थ रहे, साथ ही, ग्रामीणो को स्वच्छ व शुद्ध पेय जल’ उपलब्ध कराने के लिये फिल्टर प्लांट लगाया जावेगा। पार्क से लगे ग्राम पंचायत भवन के हाल में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई जाएगी जिससे ग्राम पंचायत के बच्चों की जनरल स्टडी को विकसित किया जा सके। और आने बाले समय में बच्चों का भविष्य उज्वल हो सके ।