Let’s travel together.

मेट्रो और एक्सप्रेस लाइन के बाद अब नमो भारत से पहुंचेंगे एयरपोर्ट, मेरठ से IGI तक होंगे इतने स्टेशन

0 17

उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होकर नमो भारत ट्रेन सीधे रूट पर टर्मिनल तक पहुंचेगी. इस सुविधा के लिए यमुना प्राधिकरण ने जमीन के नीचे से ट्रैक के जाने का प्रस्ताव बनाया है. इस प्रस्ताव को यमुना प्राधिकरण की ओर से शासन को भेज दिया गया है.

प्रशासन की मंजूरी के बाद इस पर काम किया जाएगा. नमो भारत एयरपोर्ट को जीटीसी यानी ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर से जोड़ने के इस प्रस्ताव से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. इस प्रस्ताव को पूरा करने के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च होने की योजना बनाई गई है. नमो भारत एयरपोर्ट से यात्रियों की सुविधाओं के लिए उड़ान सितंबर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है.

72 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाने का है प्लान

नमो भारत ट्रेन का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टर्मिनल तक जाने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस से एयरपोर्ट तक 72.2 किलोमीटर तक लंबा ट्रैक बिछाए जाने की योजना बनाई गई है. इस ट्रैक को दो स्टेज में बनाया जाएगा.

पहले स्टेज में गाजियाबाद आरआरटीएस से इकोटेक-6 कासना तक बनाने के लिए खाका तैयार किया गया है. इसमें 18 मेट्रो स्टेशनों को भी बनाया जाएगा. इसका दूसरा स्टेज इकोटेक-6 से एयरपोर्ट तक बनाया जाएगा. इसके दूसरे चरण में 4 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

इस योजना को दिसंबर तक शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इस योजना को पूरा करने में पहले चरण में केंद्र सरकार और दूसरे चरण में राज्य सरकार की ओर से तैयार करने की योजना है. इसमें बनाए जाने वाले 4 मेट्रो स्टेशन नमो भारत के होंगे. इसमें जमीन में बनाए जाने वाले ट्रैक 90 मीटर का होगा. इस भूमिगत ट्रैक की मदद से यात्री सीधे टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे. इस प्रस्ताव के मुताबिक 120 मीटर का एलिवेटेड ट्रैक भी बनाया जाएगा.

इस योजना के इंप्लीमेंट होने के बाद राज्य में यातायात की सुगमता बढ़ जाएगी. ट्रेन से लेकर हवाई सफर तक का रूट आसान हो जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811