Let’s travel together.

इतना गुस्सा! सब्जी की दुकान पर लगी महिला की ये तस्वीर हो रही वायरल, आखिर क्या है कहानी?

0 24

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती हैं. आजकल ऐसी ही एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. आप सब्जियां खरीदने तो जाते ही होंगे, पर जरा सोचिए कि आप मार्केट गए और सब्जी की दुकान के ठीक बगल में आपको किसी महिला की गुस्से वाली तस्वीर दिखे तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा? जाहिर है आप पहले तो उस तस्वीर को देख कर चौंक जाएंगे और फिर शायद आपकी हंसी भी छूट जाए.

वायरल हो रही इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. आप देख सकते हैं कि एक पेड़ पर किसी महिला की तस्वीर लगी है, जो बहुत गुस्से में लग रही है. वहीं सामने ढेर सारे टमाटर रखे हुए हैं और पीछे कुछ फल भी नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर बेंगलुरु में एक सब्जी की दुकान पर देखी गई है. अब इस खास तस्वीर का क्या मतलब है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही ये पता चल पाया है कि ये महिला वास्तव में मौजूद है या यह तस्वीर फोटोशॉप के जरिए बनाई गई है. अब जो भी हो, पर इस मजेदार तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान जरूर आकर्षित कर लिया है.

देखिए वायरल तस्वीर

इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Niharika__rao नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज बाहर निकली’. पोस्ट को अब तक 97 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

वहीं, लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई यूजर्स ने पूछा है कि क्या इस तस्वीर के पीछे कोई कहानी है, जिस पर एक यूजर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो कोई कहानी नहीं है, यह बुरी नजर से बचने के लिए है. यह तस्वीर ट्रेंड बन गई है और कई अन्य दुकानों में भी लगाई गई है’. इसी तरह एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘ये तस्वीर देखने के बाद मुझे बुरे-बुरे सपने आएंगे’, तो एक ने लिखा है कि ‘इस महिला को डॉक्टर से मिलने और अपने थायराइड हार्मोन लेवल की जांच कराने की जरूरत है’.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811