Let’s travel together.

UAE में बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने कर ली इंगेजमेंट, मंगेतर अमीरा की झलक भी दिख गई

0 52

इसमें कोई दोराय नहीं है कि सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस में नजर आए अब्दु रोजिक सभी के चहेते हैं. वे अपनी पर्सनालिटी से सभी को इंप्रेस कर ले जाते हैं. खुद बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी उनके बहुत करीबी हैं. हाल ही में एक इवेंट में सलमान ने अब्दु से मुलाकात भी की थी. अब भारत समेत दुनियाभर की ऑडियंस के चहेते अब्दु रोजिक ने सगाई कर ली है. उन्होंने इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. इसमें उनकी होने वाली वाइफ की झलक भी देखने को मिल रही है.

अब्दु द्वारा शेयर की गई फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे अब्दु रोजिक ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं और ट्रेडिशनल वीयर में नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी होने वाली वाइफ की बात करें तो वे भी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. हालांकि अभी अब्दु ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें उनकी होने वाली वाइफ की अपीयरेंस भले है, लेकिन उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अल्हम्दुलिल्लाह’. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.

तगड़ी है फैन फॉलोइंग

इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में वे अपनी इंगेजमेंट की घोषणा करते हुए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हूंगा और मुझे कोई ऐसा मिल जाएगा जो मेरी खामियों को नजरअंदाज कर मुझे प्यार भी देगा और सम्मान भी. 7 जुलाई की तारीख फिक्स्ड कर लीजिए. मैं शब्दों में ये बयां नहीं कर सकता हूं कि मैं कितना खुश हूं. अब्दु रोजिक की बात करें तो वे एक सिंगर, एक्टर, बॉक्सर और बिजनेसमैन भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिसमें कई भारतीय भी शामिल हैं. देखने वाली बात तो ये होगी कि आखिर उनकी शादी के मौके पर भारत से कौन-कौन से स्टार्स शामिल होते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811