विदिशा। सर्वप्रथम डीजल इंडिगो की रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। रीजन इंडिगो के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इसमें सतना से पधारे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन जे पी एस जौहर, विशिष्ट अतिथि पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन सत्येंद्र शर्मा, प्रथम वाइस गवर्नर लायन सुधीर जैन, वीडियो वॉइस गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ के आतिथ्य मे संपन्न हुआ। लायन सुचिता सोनी द्वारा सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। ध्वज वंदना का वाचन लायन शशि सिलाकारी ने किया।
आयोजन समिति पदाधिकारी पूर्व एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस , लायन सी एल गोयल, लायन अजय साहू लायन मुदित बंसल ने सभी पदाधिकारीयों का स्वागत किया एवं शाल, श्रीफल, गुलदस्ता तथा अभिनंदन पत्र के साथ रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी का सम्मान एवं अभिनंदन किया। ऑर्गेनाइजेशन चेयरपर्सन अध्यक्ष मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी पास डिस्टिक गवर्नर एम जे एफ लायन अतुल रतनशी शाह ने अपने स्वागत उद्बोधन में रीजन चेयरपर्सन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विदिशा शहर में लायन सुचिता सोनी सही मायने में लायन वाद को जीती है।
पूर्व गवर्नर एमजे एफ लायन बलबीर साहनी ने रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी के जीवन परिचय बड़े सादगी से अलग अंदाज मे वाचन किया। रीजन चेयरपर्सन लायन
सुचिता सोनी ने अपने हृदय उदगार में अपने परिवार का परिचय देकर चंद्रपुर से पधारे श्री पूनम चंद जी सोनी, आशा जी सोनी, का स्वागत कर उनका अभिवादन किया। लायन वाद को वह कैसे जीती है स्पष्ट करते हुए उन्होंने एक पारिवारिक माहौल रीजन के सभी क्लब को दिया एवं रीजन इंडिगो के 17 क्लब के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। सभी क्लबस की भूरी भूरी प्रशंसा की। रीजन इंडिगो पी आर ओ लायन अरुण कुमार सोनी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बेस्ट रीजन मीडिया प्रभारी अवार्ड से सम्मानित किया। स्मारिका सु -प्रकाश का विमोचन अतिथियों द्वारा संपादक मंडल एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस,एफ डी आई लायन शशि अग्रवाल ने किया। बैनर प्रस्तुतीकरण पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कमल भंडारी जी के साथ एमजैफ लायन अजय साहू एवं लायन राजेश प्रीत जैन ने प्रस्तुत किया। जॉन चेयरपर्सन लायन योगेंद्र राणा, जॉन चेयर पर्सन लायन अभिलाषा बिंदल, जॉन चेयर पर्सन लायन अभिषेक माहेश्वरी एवं जॉन चेयरपर्सन लायन अनुरोध तिवारी नेअपने-अपने जॉन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उज्जैन से पधारे लायन प्रवीण वशिष्ट ने उपस्थित लोगों को लायन वाद में प्रेरित किया। लायन मनीष शाह ने pu 101फॉर्म की जानकारी दी ।लायन सुधीर जैन ने रीजन कॉन्फ्रेंस सु-प्रकाश की प्रशंसा की। मुख्य वक्ता सत्येंद्र शर्मा जी ने मेंबर्स को कैसे बनाया जाए इस पर प्रकाश डाला। सुचिता सोनी ने उनके रीजन के 17क्लब की सेवागतिविधि को नवाजा एवं सिल्वर, गोल्ड, डायमंड अवार्ड से क्लब अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को नवाजा। रीजन के सभी डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन को भी सम्मानित किया गया। भोपाल, उज्जैन, पिपरिया, सागर से पधारे सभी पूर्व जिला गवर्नर को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। साथ मे पेरीफेरी पूर्व रीजन चेयरपर्सन को भी सम्मानित किया। इटारसी से पधारे पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल झा जी ने कार्यक्रम को एक सूत्र में बांधकर रखा। जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
सभा समाप्ति की घोषणा रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी द्वारा की गई। लायन सी एल गोयल जी ने आभार व्यक्त किया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में इंडिगो के 17 क्लब सागर, टीकमगढ़, विदिशा, बासौदा, आनंदपुर, सिलवानी एवं शमशाबाद आदि से अनेक लायन पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए।