मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कर्क पर कुछ साल पहले राजस्थानी लाल पत्थरों का चबूतरा बनाया गया था ताकि पर्यटकों को सेल्फी लेने और बैठने के लिए उचित व्यवस्था मिल सके। लेकिन राजस्थानी लाल पत्थर से बने चबूतरे की देखरेख नहीं होने के कारण चबूतरा जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जबकि यहां रायसेन जिले का जाना मना एक सेल्फी पॉइंट है इस रोड से निकलने वाला हर व्यक्ति अपनी सेल्फी लेना नहीं भूलता है। जब सरकारी छुट्टी पड़ती है तो यहां पर हमेशा भीड़ लगी रहती है। यहां से कुछ दूरी पर ही सांची पड़ता है जिस कारण यहां पर पर्यटकों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। रविवार के दिन हलाली डैम पर कई पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं तब भी यहां पर सेल्फी लेते हुए निकलते हैं। यहां हमेशा दिनभर सेल्फी लेने वाले का भीड़ लगी रहती है। इसी सेल्फी पॉइंट पर 21 जून दोपहर 12 बजे अपनी खुद की ही परछाई दिखाई कुछ नहीं दिखाई नहीं देती है क्योंकि कुछ समय के लिए इस जगह पर परछाई गायब हो जाती है। रोड के दोनों तरफ राजस्थानी लाल पत्थर से चबूतरे बने हुए हैं इन्हीं चबूतरे के ऊपर पर्यटकों को बैठने को लिए व्यवस्था भी की गई थी। जिनमें से एक चबूतरा पूरी क्षतिग्रस्त हो गया था।
चबूतरा की मरम्मत के लिए 20 दिन पहले पर्यटन विभाग ने चबूतरे पर लगे लाल पत्थर को उखड़वा कर साइड में रख दिए थे और मरम्मत का कार्य किया जाना था मगर 20 दिन गुजर गए अभी तक मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। चबूतरे के पास ही गिट्टी के ढेर लगे हुए हैं जिससे सेल्फी लेने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटकों का कहना है कि पर्यटन विभाग को शीघ्र से शीघ्र चबूतरे पर कार्य करवाना चाहिए जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल सके। कर्क रेखा पर रोज हजारों की तादात मैं पर्यटक अपनी सेल्फी लेते हैं।