Let’s travel together.
nagar parisad bareli

महाराष्ट्र के तीसरे चरण में पवार परिवार की परीक्षा, अजित पवार का तय होगा भविष्य?

0 20

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 सीटों पर सात मई को वोटिंग है और 258 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इस फेज में पश्चिमी महाराष्ट्र से सात, कोंकण और मराठवाड़ा से दो-दो सीटों पर चुनाव है. बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के बीच भले ही मुकाबला हो, लेकिन असल अग्निपरीक्षा शरद पवार परिवार की होनी है. एक तरफ सुप्रिया सुले को पिता शरद पवार की विरासत को बचाए रखने की चुनौती है, तो दूसरी तरफ अजित पवार के सियासी भविष्य का फैसला भी तीसरे चरण में होना है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की बारामती, हातकणंगले, कोल्हापुर, लातूर, उस्मानाबाद, रायगढ़, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग, सांगली, सतारा, माधा और सोलापुर सीट पर सात मई को वोटिंग है. एनडीए खेमे से तीसरे चरण की 11 में से 6 सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी की सहयोगी अजित पवार की नेतृत्व वाली एनसीपी के तीन सीटों पर उम्मीदवार हैं और दो सीट पर एकनाथ नाथ शिंदे की शिवसेना किस्मत आजमा रही है.

वहीं, इंडिया गठबंधन की तरफ से देखें तो तीसरे चरण में कांग्रेस के उम्मीदवार 3 सीटों पर हैं और उसकी सहयोगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना चार सीट पर चुनावी मैदान में है. इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी के चार उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. शरद पवार और अजित पवार खेमे के बीच आमने-सामने की लड़ाई बारामती लोकसभा सीट पर है. 2019 में एनडीए ने एकतरफा जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार के सियासी समीकरण बदले हुए हैं. ऐसे में देखना है कि किसका पलड़ा भारी रहता है?

अजित पवार के भविष्य का फैसला

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सभी की निगाहें बारामती सीट पर टिकी हुई हैं क्योंकि यहां पर मुकाबला पवार बनाम पवार के बीच ही है. बारामती, रायगढ़ और उस्मानाबाद सीट पर अजित पवार की पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर है. अजित पवार की एनसीपी इन तीनों सीटों को जीतने में कामयाब रहती है तो महाराष्ट्र की सियासत में उनकी भूमिका अहम हो जाएगी. इस चरण में शरद पवार की भी परीक्षा है कि उनके एनसीपी का परंपरागत मतदाता शिफ्ट हुआ है या उन्हीं के साथ मजबूती से खड़ा है.

बारामती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के सामने इस बार अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ रही हैं. बारामती को शरद पवार का गढ़ माना जाता है और सुप्रिया तीन बार से इस सीट से सांसद हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने खुद चुनावी मैदान में उतरने के बजाय अजित पवार की पत्नी को आगे कर दांव खेला है. इस तरह बारामती सीट पर नंद और भाभी के बीच फाइट होती दिख रही है. अजित पवार के लिए यह सीट जीतना आसान नहीं है, लेकिन अपने चाचा शरद पवार और बहन सुप्रिया की टेंशन बढ़ा रखी है.

वहीं, रायगढ़ सीट पर अजित पवार की पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे का मुकाबला उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के प्रत्याशी अनंत गीते से है. 2019 में तटकरे यह सीट एनसीपी के टिकट पर जीतने में कामयाब रहे, लेकिन इस बार उनके खिलाफ उद्धव ठाकरे-शरद पवार और कांग्रेस एक साथ है.उस्मानाबाद सीट पर शरद पवार की एनसीपी से अर्चना पाटिल का मुकाबला उद्धव की शिवसेना (यूबीटी) के ओमप्रकाश राजे निंबालकर से है. ऐसे में अजित पवार अपने कोटे की तीनों सीटों को जीतने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें एक सीट पर अपनी बहन से जीतना है, तो दो लोकसभा सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना से दो-दो हाथ करना है.

बीजेपी के लिए टेंशन कम नहीं

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि सबसे ज्यादा छह सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के लिए माढ़ा और सोलापुर में दल-बदल और विपक्ष की स्थिति से इस बार मुकाबला कठिन बन गया है. माढ़ा में बीजेपी के मौजूदा सांसद रंजीत सिंह नाइक का मुकाबला शरद पवार की एनसीपी के धैर्यशील मोहिते पाटिल से है. मोहिते पाटिल बीजेपी के साथ थे, लेकिन अब वो अपने चाचा विजय सिंह मोहिते के साथ एनसीपी में आ गए.

सोलापुर संसदीय सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने-अपने विधायक उतारे हैं. सोलापुर से बीजेपी के टिकट पर राम सातपुते को उतारा है, तो कांग्रेस से परणीति शिंदे मैदान में हैं. परणिति पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. इसके चलते सोलापुर सीट पर बीजेपी के लिए मुकाबला आसान नहीं है. सांगली सीट पर बीजेपी से संजयता पाटिल उतरे हैं, जिनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के चंद्रहार पाटिल से है. वहीं, सतारा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार उदयनराजे भोसले और शरद पवार की एनसीपी से शशिकांत शिंदे के बीच फाइट है. शिवाजी महाराज के वंशज उदयन राजे भोसले को इस बार काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा.

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से से चुनावी मैदान में उतारा है, जिनकी फाइट उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के मौजूदा सांसद विनायक राउत से है. परिणाम इस बात पर निर्भर हो सकता है कि किरण सामंत और दीपक केसरकर सहित शिवसेना के स्थानीय नेता और कैडर के साथ राणे को कैसे साधते हैं. पहली बार है कि रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग चुनाव में कोई भी उम्मीदवार शिवसेना के धनुष और तीर के निशान पर लड़ रहा.

उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे

लातूर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सुधाकर श्रंगारे का मुकाबला कांग्रेस के शिवाजीराव कालगे के बीच है. लातूर कांग्रेस का पुराना गढ़ रहा है. कांग्रेस ने यहां पर हुए 15 आम चुनावों में से 11 में जीत हासिल की है और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकुरकर सात बार सांसद रहे हैं. पिछले 10 साल से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चाकुरकर की बहू अर्चना पाटिल को अपने खेमे में शामिल करके लातूर में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की है.

हातकणंगले लोकसभा क्षेत्र में शिंदे गुट की शिवसेना से धैर्यशील माने और उद्धव ठाकरे की शिवसेना से सत्यजीत पाटिल मैदान में हैं, लेकिन स्वाभिमानी पक्ष से राजू शेट्टी ने उतरकर मुकाबला को त्रिकोणीय बना दिया है. सांगली सीट पर शिवसेना (यूबीटी) से चंद्रहार पाटिल मैदान में हैं, तो शिवसेना (शिंदे) सांसद संजय मांडलिक आमने-सामने हैं. कांग्रेस नेता विशाल पाटिल के बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरने से त्रिकोणीय फाइट है. ऐसे में देखना है कि तीसरे चरण में महाराष्ट्र में किसका दांव कामयाब रहता है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811