Let’s travel together.

अमेठी में स्मृति ईरानी ने भरा नामांकन, CM मोहन यादव बोले- आज मैं जनसैलाब का साक्षी बना

0 21

अमेठी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाई गईं सांसद स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. मोहन यादव ने कहा कि आज अमेठी में नया इतिहास बना है. जिस तरह से जनसैलाब आया है और मैं इसका साक्षी बना हूं. हमारी बहन जबरदस्त प्रत्याशी हैं. अब देखना है कि कांग्रेस किसे जबरदस्ती प्रत्याशी बनाकर लाती है.

नामांकन के बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि सेवा के नए संकल्प के साथ, प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित, भाजपा की प्रत्याशी के नाते अमेठी की सेवा में आज मैंने अपना नामांकन भरा है. यह वो क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष किया था कि हम क्षेत्र में बदलाव की दृष्टि से अपना प्रत्याशी दे रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने पुन: मुझे अमेठी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया. पिछले 5 सालों में पीएम आवास योजना के तहत अमेठी में 1,14,000 मकान बने. 1.5 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला और 4 लाख से ज्यादा किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि मिली.

नामांकन से पहले स्मृति ने अमेठी के अपने नए घर में पूजा की. इसके बाद वो बीजेपी ऑफिस गईं और कलेक्टर ऑफिस तक रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. भाजपा ने रोड़ शो के बाहने शक्ति प्रदर्शन किया.

स्मृति ईरानी ने किए रामलला के दर्शन

नामांकन से एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने रविवार को अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना की और राष्ट्र की प्रगति की कामना की. उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किया और अमेठी के निवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. यहां स्मृति ईरानी ने कहा कि आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया.

2019 में हार गए थे राहुल गांधी

बता दें कि भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में ईरानी को एक बार फिर अमेठी सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को करीब 55000 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया था. दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो उसने अभी तक अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. अमेठी में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |     डीपीसी ने किया ख्यावदाकला विद्यालय का निरीक्षण     |     शिविर के माध्यम से दी पशु चारा और प्राकृतिक खेती की जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811