आलेख
अरुण पटेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन दिनों मध्यप्रदेश में चुनावी दौरे सघन हो गये हैं और बुधवार 24 अप्रैल को उन्होंने एक साथ सागर, हरदा और भोपाल मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यहां के माहौल को पूरी तरह मोदी और भगवामय करने का पूरा-पूरा प्रयास किया। जिस प्रकार से जनसैलाब उमड़ा और गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी की गयी उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि राजनीतिक फिजा को भाजपा के पक्ष में बनाने में एक बड़ी सीमा तक वे सफल रहे।
जहां उन्होंने सागर और हरदा में रैलियों को सम्बोधित किया तो वहीं दूसरी ओर भोपाल में रोड-शो कर अधिक से अधिक लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने का प्रयास किया। जहां सभाओं में उनके निशाने पर इंडिया गठबंधन रहा और उसमें भी खासकर कांग्रेस तो वहीं भोपाल में ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि मेरे परिवारजनों का जोश और उत्साह न सिर्फ भोपाल का बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का मूड बता रहा है कि सबकी पहली पसंद भाजपा ही है। जनता जनार्दन आज उस पार्टी और सरकार के लिए वोट करने जा रही है जो विश्वास को समर्पित है। लोगों ने विपक्ष को पूरी तरह से नकार दिया है क्योंकि वह केवल वोट बैंक की राजनीति में डूबा हुआ है।
मोदी ने भोपाल में जहां 27 मिनट में 1.04 किमी का रोड-शो किया तो वहीं सागर में 26 मिनट और हरदा में 33 मिनट भाषण दिये। कांग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस नीत गठबंधन के पास पीएम फेस नहीं है, वन ईयर वन पीएम का फार्मूला बना रहे हैं और कांग्रेस पिछले दरवाजे से अपने खास वोट बैंक को आरक्षण देना चाह रही है। हरदा की सभा में शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाने के बारे में उन्होंने साफ कहा कि 7 मई को तीसरे चरण का मतदान है और विदिशा से हमारे उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान हैं, शिवराज और मैं संगठन में साथ काम करते थे, जब शिवराज मुख्यमंत्री थे तब मैं भी मुख्यमंत्री था, जब शिवराज पार्लियामेंट में थे तब मैं महामंत्री के नाते साथ काम करता था अब मैं फिर उन्हें अपने साथ ले जाना चाहता हूं। 400 पार सीटों के नारे के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण लूटने का खेल खेल रही है और इसके मंसूबे कभी सफल न हों तथा यह व्यवस्था जड़ से ही खत्म हो जाये इसलिए 400 की भाजपा सरकार चाहिये ताकि एससी, एसटी आरक्षण पर कोई आंच न आने पाये। सेम पित्रोदा के विरासत टेक्स संबंधी बयान पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपकी मेहनत की संपत्ति व कमाई को बच्चों को नहीं लेने देगी, तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम करोड़ों लोगों को लखपति बनायेंगे।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन कांग्रेस भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी आक्रामक नजर आई और इसमें उसने अपनी पूरी ताकत लगा दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखे शाब्दिक हमले किये।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के 25 लोगों को अरबपति बनाया है हम करोड़ों हिंदुस्तानियों को अरबपति बनायेंगे। साल का एक लाख और महीने के 8500 रुपये सीधे गरीब महिलाओं और शिक्षित युवाओं के खातों में ठकाठक जायेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सामाजिक न्याय सम्मेलन में कहा कि बीते दस सालों में दलित, आदिवासी, बहुजन, अल्पसंख्यक व महिलाओं के साथ मोदी सरकार ने भारी नाइंसाफी की है। भाजपा नेता आरक्षण खत्म करने और संविधान को बदलने की धमकी दे रहे हैं, भाजपा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं। मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को सुलझाने में विफल रही है। उन्होंने मोदी को महंगाई मैन निरुपित करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल भाव बेतहाशा बढ़ गये हैं। इस प्रकार की जुबानी जंग अभी और जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा तीखी होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
–लेखक सुबह सवेरे के प्रबंध संपादक हैं
-सम्पर्क: 9425010804, 7999673990