Let’s travel together.

मेरी पत्नी के खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाया गया…कोर्ट में इमरान खान का दावा

0 54

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दिया गया है. यही वजह है कि उनकी तबीयत खराब हो रही है. इमरान खान ने जज नासिर जावेद राणा की कोर्ट में यह दावा किया उन्होंने कहा इस खाने की वजह से बुशरा के पेट में जलन और दूसरी दिक्कतें हुईं और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई.

बीते शुक्रवार को रावलपिंडी की अडियाला जेल में पीएस190 मिलियन भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान इमरान खान ने जज नासिर जावेद राणा से कहा कि अदालत कक्ष में अतिरिक्त दीवारें खड़ी कर दी गई हैं, जिससे बंद अदालत जैसा माहौल हो गया है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि शौकत खानुम अस्पताल के चीफ मेडिकल अफसर डॉ. आसिम यूसुफ ने इस्लामाबाद स्थित शिफा इंटरनेशनल अस्पताल में उनकी पत्नी बुशरा बीबी के टेस्ट कराने के लिए कहा था. लेकिन जेल प्रशासन पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में जांच करवाने पर अड़ा है.

आर्मी चीफ को दी थी धमकी

इससे पहले भी इमरान खान ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को पत्नी से जुड़े मामले पर चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी बुशरा के जेल जाने के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. इमरान खान ने कहा था कि अगर उनकी पत्नी को कुछ भी हुआ तो वो असीम मुनीर को नहीं छोड़ेंगे.

कोर्ट ने प्रेस से कॉन्फ्रेंस से बचने को कहा

वहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इमरान खान से कस्टडी में रहते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से बचने को कहा. जिस पर इमरान खान ने बताया कि वो मीडिया से इसलिए बात करते हैं क्योंकि उनके बयानों को गलत तरीके से पेश किया जाता है. इमरान खान ने कोर्ट से हर सुनवाई के बाद उन्हें दस मिनट मीडिया से बात करने देने की मंजूरी मांगी थी.

अडियाला जेल में बंद हैं इमरान खान

बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पर कई मामलों चल रहे हैं. इन दिनों वह रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर भी तोषाखाना केस चल रहा है. बुशरा को नजरबंद करने के लिए उनके घर ‘बानी गाला’ को ही सब-जेल में बदला गया है. बुशरा को भ्रष्टाचार के साथ ही इमरान खान के साथ अवैध शादी के मामले को लेकर भी दोषी ठहराया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811