Let’s travel together.

उज्जैन: लाठी, पाइप-सरिया…. जो मिला उससे पीटा, शादी समारोह बना अखाड़ा, बुलानी पड़ी पुलिस

0 29

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में विवाह समारोह के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात विवाह समारोह के दौरान दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के चलते सामने वाले पक्ष के लोगों ने समारोह के दौरान लाईट बंद कर दी. विवाह स्थल पर लट्ठ, पाईप और अन्य हथियारों से दूसरे गुट पर हमला कर दिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. हमला करने के बाद आरोपी भाग निकले. पाचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटिया थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान ने बताया कि रविवार रात विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था. शादी में पास के ही गांव राजूखेड़ी के रहने वाले राजाराम अपने चार बेटों कमल, प्रकाश, मोहन और अरुण के साथ शामिल होने गए हुए थे. विवाह समारोह के बीच उनका विवाद नजदीक के गांव में रहने वाले उनके रिश्तेदार रमेश, जीवन, जितेन्द्र और उसके परिजनों से हो गया.

विवाद के चलते रमेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शादी समारोह में बिजली बंद की और इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लट्ठ, पाईप और सरिये से राजाराम और उसके बेटों पर हमला कर दिया. इस दौरान शादी समारोह में भगदड़ की स्थिति बन गई. हमले में राजाराम और उसके बेटे घायल हो गए. वारदात करने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले.

तीन लोगों का आईं गंभीर चोटें

गांव में हुए हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में तीन लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं. पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि अभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

सभी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर घटिया थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश के साथ ही कुछ टीम उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी कोई भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापामारी की कार्रवाई की गई है.

घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

राजाराम और उसके बेटे कमल, प्रकाश, मोहन और अरुण पर हमला हो गया था, जिसमें राजाराम और उसके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विवाह समारोह के दौरान गंभीर घायलों को तुरंत कुछ लोग जिला अस्पताल लेकर आए. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि राजाराम और उसके बेटों की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.

हमले से शादी में मच गई अफरा-तफरी

शादी में राजाराम के परिवार पर हुए हमले से सभी लोग घबरा गए. किसी को यह पता नहीं चला कि यह हमला क्यों किया गया? राजाराम और उसके परिवार को इस तरह बेदर्दी से क्यों पीटा गया? पुलिस और पीड़ित समेत हर कोई यह जानना चाहता है कि विवाद का कारण आखिर क्या है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

डुमना विमानतल पर यात्रियों को सुविधा, एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान तक पहुंचे     |     शक्ति भवन के पास पांच एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम     |     क्यूआर कोड स्कैन करते ही बनेगी ओपीडी पर्ची, यह एप करना होगा लोड     |     कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत से सीएनजी टैंक में लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान     |     शौचालय का बहाना बनाकर पुलिस हिरासत से हिस्ट्रीशीटर फरार, पत्रकार की हत्या में मुंबई से हुआ था गिरफ्तार     |     रिश्वत के साढ़े तीन हजार रुपए लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा     |     पुलिस की तरह अब डीएफओ से लेकर रेंजर स्तर के अधिकारियों के वाहनों पर चमकेगी बहुरंगी बत्ती     |     सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक से 17 लाख की लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख रुपये बरामद     |     कपास बीज के लिए तीसरे दिन भी जमकर हंगामा, रास्ता जाम, धूप में घंटो परेशान हो रहे महिलाएं व बुजुर्ग     |     MP में टीबी के सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में, इस वजह से बढ़ रही संख्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811