Let’s travel together.
Ad

लायंस क्लब विदिशा आर्या की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा होटल प्राइड मे हुई संपन्न

0 115

 

विदिशा। डिस्ट्रिक्ट 3233 G 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन जे पी एस जोहर  की आधिकारिक यात्रा लायंस क्लब विदिशा “आर्या” द्वारा होटल प्राईड में संपन्न हुई।

लायंस क्लब रीजन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि जेसी कि हमारी परंपरा रही है, ‘अतिथि देवो भव’। सर्व प्रथम अतिथियों को तिलक लगाकर सम्मान किया। पश्चात प्रोटोकाल के अनुसार बोर्ड मीटिंग रखी गई। जिसमे सभी चेयर पर्सन ने अपने अपने कार्यों को अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया। इसके उपरांत जनरल मीटिंग दीप प्रज्ज्वलित कर पितृ पुरुष मेलविन जॉन के चित्र पर माल्यार्पण कर आरंभ की। प्रेसिडेंट लायन शशि सिलाकारी ने सभा प्रारंभ की घोषणा की। एमजेएफ सुलभा गानू ने ध्वज वन्दना प्रस्तुत की। स्वागत गीत सह सचिव मंजू पांडे ने अपनी मधुर आवाज मे प्रस्तुत किया। क्लब की चहेती ऊर्जा से भरपूर अध्यक्ष शशि सिलाकारी ने अपना स्वागत वक्तव्य सदन मे प्रस्तुत करते हुए कहा की डिस्ट्रिक्ट के सभी टारगेट पर आर्या क्लब ने अपनी सेवाओं की आहुति बखूबी दी है। आगे भी पूर्ण प्रयासरत रहेंगे। सचिव एमजेएफ डॉक्टर निष्ठा नेमा ने सदन को माह जुलाई से अब तक की गई सेवा गतिविधियों को बहुत ही खूबसूरती के साथ अवगत कराया । लायंस क्लब विदिशा आर्या ने ई वेस्ट मैनेजमेंट पर अपना 100% देने का प्रयास किया है। कोषाध्यक्ष ने पूर्ण कोष का विवरण शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। दीक्षा निकेतन स्कूल मे रह रहे 2 बच्चों को, जो संगीत मे विशेष रुचि रखते है ।ढोलक एवम कपड़े भेट किएक् गए। एक जरूरत मंद बच्चे को स्कूल फीस हेतु कुछ राशि भेट की गई । ई बेस्ट कॉर्नर लगाया। जो सभी को पसंद आया। केबिनेट कोषाध्यक्ष लायन छाबड़ा जी को एलसीआईएफ हेतु राशि दी गई। केबिनेट सचिव अलका विजय जी ने आर्या की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए, पूर्व जॉन चेयर पर्सन शशि अग्रवाल को इंटरनेशनल से प्राप्त पिन, जो कि उनके लिए इंटरनेशनल से भेजी गई है। उनको पिन लगाकर सम्मानित किया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जोहर  ने क्लब को अपना बहुत ही सहज, सरल एवं सुंदर तरीके से मार्गदर्शन प्रदान किया जो सभी को पसंद आया। आपने साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की। जो सभी के लिए अति आवश्यक थी। एफडीआई लायन शशि अग्रवाल ने पूरे प्रोग्राम को एक सूत्र में पिरोकर सुंदर संचालन किया। क्लब चार्टर रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता सोनी द्वारा पूरे प्रोग्राम का प्रतिउत्तर दिया।एमजेएफ लायन मेघा दुबे ने सभी का आभार प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर जॉन चेयर पर्सन लायन अभिलाष बिंदल, वरिष्ठ लायन लीडर्स एवम आमंत्रित डीसी तथा विभिन्न क्लब के प्रेसिडेंट एवम अन्य संस्थाओं के टीचर्स उपस्थित थे। डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन सी एल गोयल,डीसी लायन अशोक कोठरी, लायन एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस,डीसी लायन मुदित बंसल, रीजन पी आर ओ लायन अरुण कुमार सोनी, डीसी लायन रवि साहू,वरिष्ठ लायन सुषमा बिरथरे, वरिष्ठ लायन गीता बेतवा, अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी,सक्सेना, लायन संध्या कौशल, लायन रूपलता सोनी, सेकंड vp लायन निकिता सर्राफ, लायन रेखा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल रीना शर्मा, रजनी रघुवंशी, एमजेएफ लायन सुलभा गानू, एमजेएफ लायन मेघा दुबे, तथा दीक्षा निकेतन स्कूल स्टाफ सही कई लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811