भोपाल। मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। नामांकन जमा करने का अंतिम दिन 4 अप्रेल था। जिसमें मीरा यादव समेत अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है।
जानकारी के अनुसार खजुराहो से सपा ने हाल ही में टिकट बदलकर मीरा दीपक यादव को दिया था। सपा ने पहले मनोज यादव को टिकट दिया था, लेकिन दो दिन बाद टिकट को बदल दिया गया था। खजुराहो लोकसभा सीट इंड़िया गठबंधन ने सपा को दी थी। यहां से बीजेपी ने मौजूदा सासंद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
सूत्रों के अनुसार नामांकन पत्र पर मीरा यादव के कुछ जगह हस्ताक्षर नहीं थे, इसलिए नामांकन सत्यापन के दौरान उनका नामांकन को कलेक्टर ने रद्द कर दिया गया। वही नामांकन रद्द होने के बाद मीरा यादव के पति दीपनारायाण यादव ने कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने फिर से मौका देने की बात कही है।
उल्लेखनीय हे कि मीरा यादव निवाड़ी विधानसभा से विधायक रही है। उनके पति दीप नारायण यादव सपा के दिग्गज नेताओं में से एक है। वह मध्यप्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है। वह यूपी के झांसी जिले की गरौठा विधानसभा से विधायक रहे है।