रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी के द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न प्राप्त बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओ द्वारा इस दौरान उनके चित्र के समक्ष तिलक लगाकर माला पहनाई व दीप प्रज्जवलित किया।इस अवसर पर अनिल साहू ने कहा कि संविधान निर्माता के तौर पर प्रसिद्ध बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल के दिन मनाईं जाती है। बाबा साहब की जयंती को पूरे देश के लोग मनाते है। डॉ भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।उनका पूरा जीवन संघर्ष रहा। उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। डॉ आंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और कमजोर मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे। इसी कारण डॉ भीमराव अम्बेडकर की की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संयम सराठे, अनिल साहू, अंत्योदय पांडे, आदित्य वाजपेई, पुष्पेंद्र पाराशर, आदित्य दुबे, उदय मिश्रा, देवू शर्मा, ऋषि श्रीवास्तव, जितेंद्र पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।