Let’s travel together.

पुलिस भी सुरक्षित नहीं…साधु के वेश में बदमाशों ने मॉर्निग वॉक पर निकले जवान से रास्ता पूछा, रूद्राक्ष दिया और घड़ी और चेन लूटकर हुए रफ्फू चक्कर

0 60

इंदौर: मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि आम लोगों के साथ साथ अब पुलिस भी इनके सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक पुलिस वाले के साथ साधु के वेश में आए कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूरे मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर आसपास लगे सीसीटीवी देखने शुरू कर दिए हैं।

पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के शिक्षक नगर स्थित रोड का है। जहां एक पुलिस जवान गोपाल बर्डे रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी एक गाड़ी उसके पास आकर रुकी। इसमें साधु के वेश में कुछ युवकों ने उससे धार्मिक स्थल का पता पूछा गया। जब पुलिसकर्मी वाहन के नजदीक गए तो उन्होंने इशारा करते हुए आगे धार्मिक स्थल होना बताया। इसी बीच साधु वेष में बैठे उसकों बातों में उलझा लिया और हाथों में पहनी हुई घड़ी मांगी और कार के पीछे बैठे धूनी लगाए हुए एक व्यक्ति ने घड़ी में जादू टोना किया और रुद्राक्ष दिया और आशीर्वाद लेने के लिए कहा।

पुलिस वाले ने आशीर्वाद लेने के लिए जैसे ही अपनी गर्दन को कार की खिड़की में झुकाया वैसे ही बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन खींची और फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम को लेकर थाने पर शिकायत की गई है। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें एक गाड़ी तेजी से जाते हुए दिखाई दी। पुलिस गाड़ी की तलाश में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     गैरतगंज के 11 एवं सांची के 8 सहित 19 आंगनबाड़ियों को भवनों की सौगात     |     हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है मप्र सरकार – विधायक डा. प्रभुराम चौधरी     |     उप कारागार बरेली में योग एवं ध्यान कार्यक्रम आयोजित     |     स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811