Let’s travel together.

2 KM लंबी लाइन… भारी भीड़ से बिगड़े हालात, बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मौत

0 36

मथुरा से एक दुखद घटना सामने आया है. यहां ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के मुख्य द्वार के पास एक श्रद्धालु की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के दवाब की वजह से श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हुई है. मृतक की पहचान मुंबई के रहने वाले 68 वर्षीय सुनील पिशोरीलाल मगो के रूप में हुई है. वह मुंबई से 40 लोगो के ग्रुप के साथ मथुरा-वृंदावन दर्शन करने आए थे. मृतक के साथ आईं महिला प्रमिला ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ थी. भीड़ के दबाव के चलते घुटन से सुनील पिशोरीलाल की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मंदिर भीड़ में उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. दर्शन करके बाहर आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ हई और उन्होंने दम तोड़ दिया.

इसके साथ ही प्रमिला ने कहा कि मंदिर में उपचार के उचित साधन मौजूद नहीं थे. प्रमिला ने बताया कि मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार के लिए किसी भी साधन की उचित व्यवस्था नहीं है. पिशोरी लाल को ऑक्सीजन की जरूरत थी.उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी यदि वहां पर ऑक्सीजन होता तो उनकी मौत नहीं होती.

अस्पताल पहुंचने से पहले श्रद्धालु की मौत

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुंबई के साईं कोलीवाड़ा निवासी सुनील पिशोरी लाल 40 लोगों के साथ वृंदावन और उसके आसपास के मंदिरों में दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. मुंबई से मथुरा पहुंचा श्रद्धालुओं का ग्रुप लोई बाजार स्थित बसंती धर्मशाला में ठहरा है. मंगलवार सुबह सुनील पिशोरी लाल अपने साथियों के साथ बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे.दर्शन के बाद जैसे ही गेट नंबर एक से वे बाहर आए उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें पुलिस एंबुलेंस से सैनिक चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बारे में वहां मौजूद बांके बिहारी सुरक्षा इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि श्रद्धालु का गेट नंबर एक पर मंदिर से बाहर निकलते समय अचानक तबीयत बिगड़ गया. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक रिटायर बैंक कर्मी थे. पुलिस ने उनके बेटे जयदीप मग्गो को घटना की सूचना दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811