नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र को लेकर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने जताई आपत्ति, कहा- पूर्व के प्रस्ताव गलत
– शिवपुरी को नगर निगम बनाए जाने की चर्चाओं के बीच ग्रामीण क्षेत्र के दूरस्थ गांवों को शामिल करने का मामला विवादों में आया
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी नगर पालिका को नगर निगम में तब्दील करने का मामला लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर चर्चा में आ गया है, लेकिन इसी बीच शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व में नगर निगम बनाने के लिए विस्तारित ग्रामों को शामिल किए जाने के फैसले पर वह व्यक्तिगत रूप से सहमत नहीं हैं।
शिवपुरी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि पूर्व में विस्तारित क्षेत्र में जिन ग्रामीण क्षेत्रों खासकर नेशनल पार्क से लगे एरिया जिसमें सतनवाड़ा और झांसी रोड हातोद आदि क्षेत्र के ग्रामों को शामिल किया गया था वह निर्णय सही नहीं था जिसने भी यह निर्णय विस्तारित क्षेत्र के लिए लिया वह गलत था। शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान देवेंद्र जैन ने कहा कि सिंहनिवास, रातोर और बडोदी तरफ काफी इलाके हैं। इस और नगर निगम के लिए विस्तारित सीमा पर विचार होना चाहिए।
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के इस बयान ने पूर्व में सीमा विस्तार को लेकर मनमाने निर्णय पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिवपुरी विधायक देवेंद्र ने कहा कि नगर निगम सीमा विस्तार के लिए सभी लोगों से चर्चा होनी चाहिए।
गौरतलब कि शिवपुरी नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने को लेकर पूर्व में सीमा विस्तार को लेकर जो प्रस्ताव शामिल किए गए थे उसे पर कई ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत ने आपत्ति दर्ज कराई है और कई ग्राम पंचायत के ग्रामीण अपने आप को नगर निगम सीमा में शामिल करने को लेकर सहमत नहीं हैं।