Let’s travel together.

एमपीआरडीसी द्वारा बालमपुर घाटी पर चौड़ीकरण का काम प्रारंभ

0 79

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

बार-बार वाहन पलटने के कारण बार-बार वाहन पलटने के कारण एमपीआरडीसी द्वारा अब बालमपुर घाटी पर चौड़ीकरण का काम प्रारंभ कर दिया है 20 दिन से लगातार बालमपुर घाटी पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिस तरफ ज्यादा मोड़ और खाई है उस तरफ 4 मीटर रोड को चौड़ा करा जा रहा है बालमपुर घाटी रोड को दोनों तरफ से 4 4 मीटर तक चोडी हो जाएगी जिससे वाहन दुर्घटना में कमी आएगी अभी बालमपुर घाटी की चौड़ाई कम होने के कारण ज्यादातर वाहन मोड पर उतरते और चढ़ते वक्त पलट जाते है। बालमपुर घाटी चोडी हो जाने से राहगीरों को सुविधा मिलेगी साथ ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे 18 की बालमपुर घाटी पर आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए एमपीआरडीसी ने टूटी हुई रेलिंग की जगह सीमेंट की बोरियां भरकर उसमें रेडियम लगवा दिए हैं। ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगे और रास्ता स्पष्ट दिखाई दे सके।इसके लिए सड़क के गहरी खाई साइट वाले हिस्से पर सीमेंट की बोरियां भरकर रेडियम पट्टी लगाई गई थी, जिससे रात के समय वाहन चालकों को घाटी पर अंधे मोड़ की सूचना पहले से मिल सके।

कुछ समय पूर्व बालमपुर की घाटी पर लोहे की रेलिंग लगाई गई थी। जो आए दिन दुर्घटनाओं के कारण बार-बार टूट रही है जिसकी वजह से कई वाहन हादसों का शिकार होकर खाई में गिर चुके है जब कोई वाहन तेज स्पीड से नीचे उतरता है तो मोड होने के कारण ड्राइवर वाहन को मोड नहीं पता और वहान सीधा 10 फीट गिरी खाई में जाकर पलट जाता है ज्यादातर वाहन चढ़ते वक्त पीछे रिवर्स होते हुए खाई में जाकर पलटते हैं बालमपुर घाटी पर अभी तक कई वाहन पलट चुके हैं जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है एक महीने के अंदर इस घाटी पर चार ट्रक पलट चुके हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811