Let’s travel together.
Ad

देर रात्रि को हजारो कार्यकर्ताओं के मध्य श्यामपुर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

0 39

मंच पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान का भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय सहित अन्य ने किया स्वागत

हम सरकार नहीं परिवार चलाते है, जनता की सेवा करना ही हमारा मकसद-शिवराज सिंह चौहान

अनुराग शर्मा सीहोर

सीहोर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में मोबाइल से ही हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंच सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैंने हमेशा कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और यहां पर रहने जनता ही मेरी भगवान है। मेरी बहनों 10 तारीख को इस बार धन तेरस से पहले ही तुम्हारे खाते में खुशियों की किस्त आ गई। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्री राय के समर्थन में सभा को संबोधित कर जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा। सीएम ने कहा-विश्वास है तो सब कुछ है और जनता का विश्वास भाजपा पर है, समाज के हर वर्ग की प्रगति के लिए हम संकल्पित हैं, इसलिए फिर भाजपा की सरकार बनेगी और विकास का यह सफर निरंतर चलता रहेगा।

सीएम शिवराज ने जनसभा में कहा कि, पैसा आत्मविश्वास देता है और सम्मान भी, मेरी बहनों, लाड़ली बहना योजना के रूप में मैंने तुम्हें पैसा नहीं, सम्मान दिया है। एक समय था, जब बेटा-बेटी में भेद किया जाता था; मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, आज मध्यप्रदेश की धरती पर बेटियों का स्वागत किया जाता है, यहां जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है।

मुख्यमंत्री मंच तक पहुंचने में लेट हो रहे थे, दूसरी तरफ आचार संहिता लागू होने से रात 10 बजे माइक बंद करने जरूरी थे, इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल से भाषण शुरू कर दिया। उसके बाद मंच पर पहुंचे शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय सहित सभी के हाथ उठाकर भाजपा के समर्थन में जनता से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंच पर बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और सीहोर विधानसभा क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811