कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में ‘‘प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण और कल्याण) विधेयक 2023” पारित किए जाने का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। राजस्थान विधानसभा ने सोमवार को ‘‘प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण और कल्याण) विधेयक 2023” पारित कर दिया है, जिसमें कल्याण बोर्ड के गठन, गिग श्रमिकों के पंजीकरण और श्रमिक निधि का प्रावधान है।
ऑनलाइन कंपनियों के साथ डिलीवरी (सामान की आपूर्ति) से जुड़े कार्य करने वाले कर्मचारी ‘गिग वर्कर’ कहलाते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “राजस्थान के तीन लाख से ज्यादा गिग वर्कर्स को उनका अधिकार और आत्मसम्मान दिलाने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने नया कानून लागू किया है, जो कि भारत का पहला ऐसा कानून है।” उन्होंने कहा कि यह कानून ‘गिग इकॉनमी’ के श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देगा, करोड़ों युवाओं के लिए भरोसेमंद रोजगार का आधार बनेगा।
राहुल गांधी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं कई गिग वर्कर्स से मिला, कुछ टैक्सी चलाने वाले, तो कुछ डिलीवरी करने वाले – काम में भविष्य अनिश्चित, और सड़कों पर हमेशा रहने के कारण जोखिम भरा भी। एक बात उन सभी ने कही, मेहनत तो वो दिन रात करते हैं मगर उनके पास कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं है।” कांग्रेस नेता का कहना है, “कर्नाटक में भी इस पर चर्चा हो रही है, और हाल ही में वहां के बजट में उनके लिए चार लाख तक की दुघर्टना बीमा की घोषणा की गई।”
उन्होंने कहा, “हम ऐसी नीतियां बना रहे हैं जो उनके साथ, उन्हें काम देने वालों की भी सहायता करे। हम भारत के गरीबों और मेहनतकश लोगों के साथ हमेशा खड़े हैं, ताकि उन्हें उनकी तपस्या का फल मिले। हम उनसे जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा कर के दिखा देते हैं।” राहुल गांधी ने कहा, “जब हर मेहनती देशवासी को आर्थिक मजबूती और पूरा अधिकार मिलेगा, तब जुड़ेगा भारत!”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.