Let’s travel together.

साँची में अवेध कालोनिओ का कारोबार, कालोनाइजर कृषि भूमि पर काट रहे कालोनियां

0 157

शासन प्रशासन का नहीं रहा अंकुश

देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन

वैसे तो माना जाता है कि हमारा देश कृषि प्रधान देश कहा जाता है तथा कृषि पर आधारित देशवासियों को अन्न मिलता है परन्तु धीरे-धीरे कालोनाइजरों ने अपने पांव पसार लिए हैं तथा कृषि भूमि को मिटाने तुल गए हैं । किसानों से मंहगे दामों पर कृषि भूमि खरीदी कर आवासीय भूमि बनाने की कवायद तेज हो चुकी है । शासन प्रशासन मौन बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार कहने को तो हमारा देश कृषि प्रधान कहलाता है परन्तु अब इस कृषि भूमि पर ही कालोनाइजरों ने अपने पैसे की भूख मिटाने कृषि भूमियों को ठिकाने लगाने की कवायद शुरू कर दी तथा जगह जगह कृषि भूमियों पर कालोनाइजरों ने कब्जा जमा लिया तथा इस भूमि पर आवासीय भूमि को नाम पर लाखों करोड़ों में खेलने का खेल शुरू कर दिया है ऐसा नहीं है कि इस खेल में प्रशासन में बैठे लोग शामिल न हो कहने को तो यह स्थल एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है परन्तु इस स्थल पर नगरीय क्षेत्रांतर्गत ही कृषि भूमियों को मनमाने दाम पर प्लाट के रूप में अनाप-शनाप कमाई चल रही है किसानों को मीठे मीठे प्रलोभन देकर कालोनाइजर अपने जाल में फंसाकर मनमाने दाम पर कृषि भूमि खरीदी कर उसे आवासीय भूमि में बदलने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है तथा कालोनी के नाम पर अनाप-शनाप प्लाटो के रूप में कमाई कर तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वायदा करने में भी पीछे नहीं दिखाई देते तथा लोगों से अनाप-शनाप राशि वसूल कर कालोनियों में न तो सड़क न ही बिजली न ही पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटा पाते हैं हद तो तब हो जाती है यह कालोनाइजरों को डायवर्सन की जरूरत होती है न ही किसी शासन प्रशासन की अनुमति लेना ही जरूरी समझा जाता है जिससे कृषि भूमि को आवासीय भूमि में बदलने राजस्व की वसूली को भी ठेंगा दिखा देते हैं तब शासन को लाखों रुपए का नुक़सान पहुंचता है । हालांकि पिछले कुछ सालों में प्रशासन ने अवैध कालोनाइजरों पर लगाम लगाने क़दम उठाए थे तथा कुछ कालोनाइजरों के विरुद्ध पुलिस में प्रकरण में दर्ज कराये गये थे बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई से भी बेफिक्र होकर इन दिनों क्षेत्र में कालोनाइजरों अपने काम को अंजाम देने जुटे हुए हैं तथा शासन प्रशासन के तमाम नियम कायदों को ताक पर रख कर कृषि भूमि को तहस-नहस करने में पीछे नहीं दिखाई देते हैं इसमें ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन में बैठे लोग कालोनाइजरों की इस करतूत से अंजान हो कहीं न कहीं इन कालोनाइजरों के साथ सम्बन्धित भी कार्यवाही न करने को लेकर संदेह के घेरे में घिरे हुए हैं तथा धड़ल्ले से कालोनाइजरों ने अपने काम को अंजाम देने तय कर लिया है ।इनका कहना है
हमारे संज्ञान में अवैध कालोनी का मामला सामने आया था हमने पूर्व में ही अपना प्रतिवेदन एसडीएम न्यायालय में भेज दिया है । इस मामले में हम जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी करेंगे ।श्रीमति नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811