–सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट व महेंद्रा स्पंज करेंगे ग्रामीणो का सपना पूरा
सुरेंद्र जैन धरसीवा
समुचित विकास से कोसों
दूर रहे ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा से लगे गांव सोण्डरा के भाग्य अब खुलने लगे है.जल्द ही सोण्डरा गांव में 9 हजार स्क्वायर फीट भूमि में विशाल कौशल विकास केंद्र का सपना पूरा हॉगा जिसमे आसपास की ग्रामीण महिलाओं बच्चियों को सिलाई कड़ाई बुनाई बच्चो को कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.ग्रामीणो का यह सपना महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड एवं सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट पूरा करेंगे जिसमे लगभग दो करोड़ रुपये खर्च होंगे।
विधायक ने किया भूमि पूजन
क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने सोमवार दोपहर इंसका कौशल विकास केंद्र और सामयदायिक भवन के लिए भूमिपूजन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मातपिता के संस्कार उनके मानव सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाकर महेंद्रा स्पंज के एमडी मानोज अग्रवाल जी प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं इसकी जितनी तारीफ की जाये कम ही है।
दादाजी का सपना पूरा कर रहा हूँ-मनोज अग्रवाल
महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के एमडी मानोज अग्रवाल ने कहा कि मेरे पिताजी ओर दादाजी सदैव मानव सेवा में समर्पित रहे दादाजी बनारसीदासजी के नाम से चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना इसी उद्देश्य से की है उन्होंने कहा कि लगभग 2 करोड़ की यह योजना है जिसमे 9 हजार स्क्वायर फिट में विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण हॉगा जिसमे सामाजिक धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम ग्रामीण आयोजित करा सकेंगे इसके दूसरे तल पर कौशल विकास केंद्र की स्थापना होगी जिसमें आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवो की महिलाओं बच्चियों को सिलाई कड़ाई बुनाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा इसके अलावा बीच बीच मे रायपुर के अच्छे डॉक्टरों की टीम यहां ग्रामीणो को निःशुल्क स्वस्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी एमडी महेंद्रा स्पंज मानोज अग्रवाल ने कहा कि सालभर के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
कूँरा में भी लगाएंगे वाटर कूलर
एमडी महेंद्रा स्पंज मनोज अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्म काल मे शीतल पेय उपलब्ध कराने सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट ने रायपुर रेल्बे स्टेशन,तिल्दा रेलवे स्टेशन ,सरोरा तिल्दा, आदि में वाटर कूलर लगाए हैं जल्द ही कूँरा के स्वामी आत्मानंद आंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी वाटर कूलर लगाया जाएगा।
विधायक ने भूमिपूजन कर जताई खुशी
क्षत्रिय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने बताया की सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट व महेंद्रा स्पंज की ओर से सामयदायिक भवन एवं कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जाएगा जो निश्चित रुप ग्रामीणो के जीवन स्तर में परिवर्तन लाएगा उन्होंने इस कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की.
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेशा वर्मा,बरिष्ट भाजपा नेता दिलेन्द्र बंछोर जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,सरपंच बलराम साहू, सोहनपुरी गोस्वामी,प्रदीप गोस्वामी, धरसीवा उपसरपंच साहिल खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत सरपंच बलराम साहूं एवं पँचो ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कंपनी प्रबंधन और सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताया