अनुराग शर्मा
सीहोर। बुधवार को सर्व ब्राह्मण समाज के समाजजन बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की मांग की, और मुख्यमंत्री के नाम यहां पर मौजूद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कई जन कल्याणकारी योजनाएं जनहित में चलाई है, और समाज के विभिन्न वर्गों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। लाड़ली बहना, एसटी एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भी शासन से सहायता दी जा रही है, जो सराहनीय है किंतु इन सभी योजनाओं में गरीब ब्राह्मण विद्यार्थी लगातार वंचित हो रहे हैं। अपनी उपेक्षा और आर्थिक कमजोरी के कारण बच्चे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखने में असमर्थ हो रहे हैं। इसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इस मौके पर विप्रजनों का एक प्रतिनिधि मंडल शामिल था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि देश को आजाद हुए सालों गुजर गए है, लेकिन ब्राह्मण समाज को अभी तक आर्थिक आधार पर कुछ भी नही दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री के नारे सबका साथ सबका विकास गरीब ब्राह्मणों की उपेक्षा के कारण पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए ब्राह्मण समाज के ही समक्ष लोगों से धनराशि एकत्रित कर सहयोग कर रही है लेकिन यह मदद ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से समान रूप से प्रेम करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं दृष्टि आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों पर नहीं पड़ रही है।
सर्व ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को एसटी-एससी पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के समान छात्रवृत्ति प्रदान करने का आग्रह किया है। यदि इस मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सर्व ब्राह्मण समाज संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रदर्शन और आंदोलन करेगा।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861