बोले सरकार की योजनाओं का समाज को दिया जाएगा लाभ
रायसेन। सागर भोपाल तिराहे पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सीताराम बाथम का पहले बार नगर आगमन पर मछुआरा समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वह मत्स्य विभाग पहुंचे यहां उनके द्वारा पौधारोपण किया गया उसके बाद वह समाज के सीताराम रैकवार के निवास पर पहुंचे यहां समाज जनों से चर्चा की उसके बाद मुखर्जी नगर में स्थित समाज के ही कन्हैया लाल रैकवार के यह भोजन किया।
मछुआ समाज की समस्याओं को कराएंगे हल
इस दौरान सीताराम बाथम ने कहा कि सरकार की जनकलणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद समाज के लोगों को मिले उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्री बाथम ने कहा कि प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री द्वारा मछुआरा समाज के लिए जो योजनाएं बनाई है, उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किय जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी समाज की मुख्य समस्याएं है, उनको भी दूर किया जाएगा । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मछुआरा समाज के तालाब पर अतिक्रमण किया गया है उन अतिक्रणकारियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई हो इसके लिए मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाते हुए सख्ती के साथ कार्रवाई होगी।