Let’s travel together.

नगरपरिषद में आयोजित किया गया स्वच्छ सम्मान समारोह

0 414

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में शासकीय विभागों सहित व्यापारिक प्रतिष्ठान दुकान दारो का सम्मान पत्र प्रदान किए गए ।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद कार्यालय में आज नगर में स्वच्छता मिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले तथा स्वच्छता अभियान सफल बनाने लोगों को प्रेरित करने वाले शासकीय विभागों बैंकों होटलों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नप अध्यक्ष बलराम मालवीय उपस्थित रहे । इस अवसर पर नप सीएमओ आरडी शर्मा ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा हमे आवश्यक है हम इस नगर के इसके अनुरूप स्वच्छ बनाए तथा कचरा सड़कों पर न डालें कचरा वाहनों में ही कचरा डाले साथ ही यह भी कहा कि कचरा वाहनों में गीला व सूखा कचरा डालने की व्यवस्था की गई है तथा अपने घरों पर ही गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें । इस अवसर पर उपयंत्री अंचल शिवहरे ने विस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बलराम मालवीय ने कहा कि हमें हमारे नगर के स्वच्छ बनाए रखना है जब स्वच्छता के लिए विश्व में हमारा देश सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है हमारा देश विश्व गुरु बन गया है बावजूद इसके हमारे प्रधानमंत्री स्वयं सड़कों पर झाड़ू लगाकर अभियान चला रहे हैं तो हमें स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने में किस बात की शर्म है स्वच्छता से न केवल हमारा नगर स्वच्छ रहता है बल्कि हम स्वयं पूरी तरह स्वस्थ भी रहते हैं इस अवसर पर गेटवे रिट्रीट थाना उत्कृष्ट विद्यालय बैंकों को तथा निजी संस्थानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811