देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
आज भोर से ही ऐतिहासिक स्थली को कोहरे की सफेद चादर ने अपने में समा लिया जो दोपहर बाद मौसम साफ होने से ठंड से राहत मिली ।
आज सुबह होते ही नगर को कोहरे की सफेद चादर ने अपने में जकड़ लिया जिससे वाहन चालकों को भी सावधान होकर तथा वाहनों की लाइट जलाकर चलना पडा घना कोहरा दोपहर बाद छटा कोहरे के छटते ही ठंड से राहत मिलती दिखाई दी । दोपहर बाद धूप में भी तेजी रही जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल गई।