देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
निजी होटल में आज मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सलामतपुर सांची द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बचत करने तथा सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने जागरूकता शिविर आयोजित किया गया तथा इस शिविर में उपभोक्ताओं से बिजली बचत करने तथा सौर ऊर्जा हेतु पंजीकरण कराने के साथ बिजली व्यवस्था जुटाने एवं बिजली पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए सूचना एवं जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को सोर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने जागरूक किया गया इस शिविर में नगर के गणमान्य लोग तथा जनप्रतिनिधियों आम नागरिको को आमंत्रित किया गया था इस शिविर में बढ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । शिविर में सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त कर बिजली पर होने वाले खर्च के बोझ को कम करने के साथ ही बिजली पर आत्मनिर्भर बनाने के सुझाव दिए गए जिससे बिजली की अनाप शनाप खर्च पर रोक लग सकेगी तथा बिजली पर होने वाले खर्च को बचाया जा सकेगा । विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर सुधीर श्रीवास्तव कमर्शियल निर्देशक मनोज द्विवेदी सीनियर पब्लिकसिटी अधिकारी एवं श्रीमती दीप्ति मिश्रा मुख्य महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।