रात किया डामरीकरण सुबह सड़क में आई 4 इंच की दरार..!!
विजय सिंह राठौर,रायसेन
रायसेन- मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट रायसेन सिटी फोर लेन सड़क के निर्माण पर क्वालिटी को लेकर शुरू से सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन ठेकेदार ओर PWD विभाग की लापरवाही से यह सड़क अब मज़ाक का केंद्र भी बनती जा रही हैं। यहा साँची रोड पर कलेक्टर बंगले से लेकर पुलिस लाइन के बीच का निर्माणाधीन खराब हिस्से के दुबारा एक महीने से निर्माण कराया जा रहा हैं लेकिन अब हद तो तब हो गई जब रात की किये गये सील कोड डामरीकरण के बाद आज सड़क के एक बड़े हिस्से में 4 इंच तक कि मोटी दरार आ गई।
जिससे बाइक सवार हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। स्थानीय विधायक और मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने यह सड़क रायसेन के लोगों सुलभ मार्ग तैयार कर रायसेन शहर की सड़क को बड़े शहरों की तर्ज पर फॉर लेंन सड़क के रूप बनाने के इसकी योजना तैयार कराने के लिए सरकार से लड़ झगड़ का स्वीकृत कराई थी। लेकिन सरकारी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ जाने के कारण यह अब दुर्दशा का शिकार हो रही हैं । अपने निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहे इस काम की जिला मुख्यालय पर कोई सुध लेने वाला नही है। जिससे मंत्री जी का भी नाम खराब हो रहा हैं।
विजय सिंह राठौर,रायसेन