Let’s travel together.

TODAY :: राशिफल बुधवार 30 नवम्बर 2022

0 75

मेष राशि- व्यापार को लेकर नए मौके लगेंगे. दिन सुख भरा रहेगा. लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से आपकी इनकम बढ़ेगी जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और आप राहत महसूस करेंगे. यात्रा से खुशी मिलेगी. घर का माहौल आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा. दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी के सहयोग से अनेक कामों को अंजाम देंगे. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे क्योंकि आपका मन काम में पूरी तरह से लगेगा. विद्यार्थियों को किसी एक टॉपिक में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा.

वृषभ राशि- वर्कस्पेस पर अपने साथ काम करने वालों पर भरोसा रखते हुए दिन की शुरुआत करें. काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा. आप अपना समय परिवार को देंगे और परिवार वालों की नजर में आपका ओहदा बढ़ेगा. आस्था और विश्वास में बढ़ोतरी होगी साथ ही दूसरों पर विश्वास भी बढ़ेगा. दाम्पत्य जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा. विद्यार्थियों को अपने फील्ड में अच्छे नतीजे मिलेंगे और वे अपने परिवार और टीचर को खुश रखने में सफल होंगे. सेहत में कुछ बदलाव हो सकते है. ब्यूटी प्रॉडक्ट का बिजनेस करने वालों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. राजनीति से जुडे लोग सामाजिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे.

मिथुन राशि- कमीशन से जुड़े कार्य करने वाले डील पूरी होने से पहले उनका खुलासा ना करें. ऑनलाइन बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन की इनकम ठीक रहेगी दिन ऊर्जावान रहेगा. काम के सिलसिले में आपका स्थानांतरण हो सकता है. यात्रा से दुरियां बनाएं रखने में आपके और आपके परिवार के लिए फायदमेंद रहेगा. घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य सुधरेगा. और दाम्पत्य जीवन में शान्ति मिलेगी. परिवार के लोगों के साथ अटैचमेंट बढ़ेगा और उनका साथ आपको हौंसला देगा. बाहर जाने का विचार करेंगे. विद्यार्थियों पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे. आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आप तंदुरुस्ती का आनंद लेंगे.

कर्क राशि- दाम्पत्य जीवन में भी दिन बेहतर तरीके से नहीं गुजरेगा. जीवनसाथी आपके काम में सहयोग नहीं देगा. पारिवारिक जीवन में चल रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश अपने आप करें, देर-सवेर सफलता मिलेगी. मार्केटिंग के व्यापार से जुडे़ बिजनेस के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. बिजनेस या घरेलु प्रयोग की पर प्रोपर्टी पर कुछ नया करना चाहते है, तो प्रातः 8:58 से रात्रि 8:10 तक भद्रा होने के कारण किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है. व्यापार में अच्छे लाभ की प्राप्ति मुश्किल रहेगी. नौकरी करने वालों को अच्छे नतीजे हासिल होंगे. प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके फेवर में नहीं आने से आप तनाव में रहेंगे. दिन नकारात्मक रहेगा टीचर को अपनी बात समझाने में असफलता मिलेगी. हेल्थ को लेकर परेशान रहेंगे.

सिंह राशि- विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में मिले-जुले नतीजे मिलेंगे. आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा. बिजनेस के मामले में दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले रुकेंगे. आपको अपनी इनकम को बढ़ाने का मौका मिलेगा. कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट में कुछ कर्मचारी ओपनली तो कुछ कर्मचारी चुपचाप आपका समर्थन करेंगे. वर्कस्पेस पर आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं, जो आपके भविष्य में कुछ परिवर्तन लाएगा. काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे. वासी योग के बनने से दाम्पत्य जीवन में तनाव कम होगा. परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों को किसी समाजिक मंच पर सम्मानित किया जा सकता है.

कन्या राशि- पैकेजिंग का बिजनेस करने वालों का दिन मध्यम फलदायक रहने वाला है. परेशानियों में कुछ कमी आएगी. परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करेंगें. उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझेंगे और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें सकेंगे. यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है. विद्यार्थियों की अपने फील्ड में रूची बढ़ेगी. सेहत को लेकर सतर्क रहें. पार्ट टाइम वर्क में आपको सफलता मिलेगी. वर्कस्पेस पर अपने काम पर ध्यान रखकर चलेंगे, जिससे एक का सकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ेगा. अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे.

तुला राशि- स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना होगा. होम डिलीवरी का बिजनेस करने वालों के दिन अनुकूल रहेगा. आपके खर्चे कम होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहेंगे. अपने काम से काम रखें और खूब मेहनत करें. इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना दें. वासी और सुनफा योग के बनने से नौकरी के सिलसिले में दिनमान शानदार रहेगा. दाम्पत्य जीवन के लिए दिन सुखमय रहने वाला है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों के फील्ड मे आ रही परेशानियों के लिए वह अपने टीचर से सलाह- मश्विरा करें. आप अपने मत का उचित प्रयोग करें.

वृश्चिक राशि- परिवार के लोगों का व्यवहार आपको चिन्ता दे सकता है. खिलाड़ियों को घर पर ही अभ्यास के जुगाड़ में लगे रहेंगे. काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे, ऐसा मुमकिन नहीं लगता. किसी पर भी आंखें बंद करके विश्वास नहीं करें. आपके साथ काम करने वालों का असहयोग रहेगा. पैसों के मामले में दिन अच्छा नहीं रहेगा. राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों की समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दाम्पत्य जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. अपने जीवन साथी की सेहत के प्रति जागरूक रहें. स्वास्थ्य मजबूत रहेगा पर आप हर काम को बेहतर तरीके से अंजाम नहीं दे सकेंगे. बिजनेस में आपके लिए दिन मध्यम फलदायक ही रहेगा. चुनावी महौल को देखते हुए सोशल मीडिया पर आप द्वारा की गई पोस्ट आपके लिए गले का फांस बन सकती है.

धनु राशि- बिजनेस मीटिंग में आपको सबकी बातें ध्यान पूर्वक सुननी चाहिए कुछ सिखने को मिल जाए. बिजनेस मे दिन आपके लिए सम रहने वाला है. इनकम ठीक रहेगी फिर भी पैसों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें. काम के सिलसिले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप मजबूत बनेंगे. विद्यार्थियों की ऑनलाइन किसी मित्रों से बहस हो सकती है. किसी को वाहन न चलाने दे वाहन स्वयं ड्राइव करें. जोड़ो के दर्द से परेशान रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा और जीवन साथी के साथ किसी खास बात पर विचार विमर्श करके उस काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे.

मकर राशि- परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों को मित्रों के साथ ग्रुप डिस्कसन करें. खाने पीने से जुड़े बिजनेस में दिन फायदेमंद रहेगा. आपकी इनकम भी काफी बढ़ेगी और कोई अच्छा जरिया हासिल हो सकता है. वर्कस्पेस पर मित्रों और प्रिय जनों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम से संतुष्ट नजर आएंगे. दाम्पत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा. प्रेम बढ़ेगा. लेकिन परिवार में जमीन-जायदाद को लेकर कोई विवाद हो सकता है. इससे बचने का प्रयास करें. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा.

कुंभ राशि- घरवालों के सहयोग से कोई नया काम करेंगे. दाम्पत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा. मानसिक रूप से आप तनाव पूर्ण रहेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. पुस्तैनी बिजनेस में नई तकनीक का प्रयोग करना आपके लिए बेहतर रहेगा. बिजनेस में दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. कुछ परेशानी आ सकती है. आपकी इनकम सामान्य रहेगी. सुनफा योग के बनने से प्रतियोगी परीक्षा बेहतर होने से विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी जो उनके परिश्रम का फल है. अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें. काम के सिलसिले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी.

मीन राशि- प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों को थोड़ा ध्यान रखना होगा. वर्कस्पेस पर अपने काम पर ध्यान रखकर चलना होगा, नहीं तो एक का नकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ सकता है. अपने काम पर पूरा ध्यान दें. प्रिटिंग का बिजनेस करने वालों की परेशानियों में इजाफा होगा. परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें. उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझें और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें. सेहत को ध्यान में रखते हुए आप किसी भी प्रकार की यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है. वैवाहिक जीवन में संतुलन बनाए नहीं रख सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए किसी विषय को लेकर असंमजस की स्थिति बन सकती है. पुराने दर्द से कुछ हद तक राहत मिलेगी. राजनीति से जुड़े लोग चुनावी महौल को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की टिका-टिप्पणी नहीं करें. टिका-टिप्पणी आप पर भारी पड़ सकती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811