बेगमगंज रायसेन। अयोध्या नगर बेगमगंज में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस में पंडित कमलेश कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बच्चों को धर्मात्मा बनाना मां-बाप का नैतिक दायित्व है। यदि बच्चे आपकी नहीं बात न मानकर मनमानी करते हैं, तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं। क्योंकि आपने ही बच्चों का सुविधाएं तो दीं, लेकिन उन्हें संस्कार नहीं दिये। अब वे यदि गलत करते हैं, तो उसका नुकसान तो हमें उठाना पड़ेगा।यदि हमारे पितर प्रसन्न न हों तो हमें शांति व समृद्धि नहीं मिल सकती। इसलिए उन्हें प्रसन्न रखें। अपने माता-पिता के लिए खुश रखें उनकी सेवा करना हमारा दायित्व है क्योंकि उन्होंने हमारे लिए क्या नहीं किया उन्होने कहा कि मंदिर में कथा और सार्वजिनक स्थल पर महिलाओं को बाल खोलकर नहीं जाना चाहिए। स्त्री के केस खुले होना अशुभ माना जाता है। पुरुषों को अपनी चोटी में गांठ मारकर रखनी चाहिए। कथा के विश्राम पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया