Let’s travel together.

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में मंत्री जी के आदमी ने हीं दिखाए बागी तेवर टॉस से जीत दर्ज की

0 85

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

आखिर कार नगर परिषद सांची को लंबे समय बाद सरकार मिल गई आज एक ही पार्टी का बहुमत होने के बाद भी अध्यक्ष पद का चुनाव कराना पड़ा इसमें पार्टी ने बलराम मालवीय को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत घोषित किया था परन्तु अध्यक्ष पद पर दो पार्षदों के बीच हुई बौटिंग में अधिकृत प्रत्याशी को हराकर दूसरे पार्षद ने जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद हथिया लिया अध्यक्ष पद के कश्मकश चुनाव में दोनों प्रत्याशी को बराबर मत मिले ।टास में पप्पू रेवाराम ने अधिकृत प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल कर ली।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद का आज प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया था इस सम्मेलन में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना था पीठासीन अधिकारी की मौजूदगी में सम्मेलन आयोजित हुआ । सांची नगर परिषद में कुल 15 वार्ड हैं इन वार्डों में 12 वार्ड पर भाजपा ने कब्जा जमाते हुए नगर सरकार बनने का रास्ता साफ कर दिया था जबकि एक वार्ड पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया तथा दो वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी भी बाजी मारने में सफल हो गए थे भाजपा ने 12 वार्ड जीतने के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव में वार्ड नं 1 से जीते प्रत्याशी बलराम मालवीय को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था जहां सम्मेलन में लोगों को अध्यक्ष परिषद निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही थी परन्तु ऐसा नहीं हुआ तथा पार्टी में ही बगावती सुर उठ गये तथा अध्यक्ष पद पर घमासान मच गया तथा बोटिंग की स्थिति निर्मित हो गई तब एक ही पार्टी से अध्यक्ष पद के दो दावेदार सामने आ गये तब पीठासीन अधिकारी को अध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा तब पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में बलराम मालवीय ने अपना नामांकन दाखिल किया तो पार्टी से ही बगावती तेवरों के बीच पप्पू रेवाराम जो स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी के करीबी बताये जाते हैं उन्होंने अध्यक्ष पद पर दावेदारी करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया। तब स्थिति एक ही पार्टी में बगावती सुर की कल ई खुलकर गुटबाजी सामने आ गई अध्यक्ष पद पर मतदान कराया गया जिसमें सभी 15 पार्षदों ने बोर्ड डाले इनमें से एक बोर्ड निरस्त कर दिया गया तथा 14 मत पड़े तब मतगणना की गई इस मतगणना में अधिकृत प्रत्याशी बलराम मालवीय को 7 मत मिले जबकि इसी पार्टी के दूसरे प्रत्याशी पप्पू रेवाराम को भी 7 बोर्ड मिले तब स्थिति टास की बन गई पीठासीन अधिकारी द्वारा टास कराया गया जिसमें बागी प्रत्याशी पप्पू रेवाराम विजई हुए इन दिनों भले ही भाजपा की ताकत नीचे से ऊपर तक मजबूत हो परन्तु पार्टी में कहीं न कहीं सबकुछ ठीक नहीं दिखाई देता इन दिनों पार्टी नयी पुरानी भाजपा में उलझकर रह गई ।यह किसी से भी छिपा नहीं रहा है पार्टी ही पक्ष विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है । पप्पू रेवाराम कांग्रेस से डा चौधरी के समर्थन में पार्टी में शामिल हुए थे हालांकि पार्टी की फूट सोशल मीडिया पर उजागर देखने को मिल जाती है तथा पार्टी में ही बगावती तेवरों के बीच पार्टी के ही अधिकृत प्रत्याशियों के सामने न केवल मुश्किलें खड़ी कर देते हैं बल्कि पार्टी के दिशा निर्देशों की भी धज्जियां उड़ाई जाती दिखाई दे जाती हैं इस मामले में भाजपा के नये पुराने कार्यकर्ताओं का घमासान किसी से छिपा नहीं है वह इस नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भी साफ दिखाई दिया। जबकि पार्टी ने अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित कर दिया था । बावजूद इसके पार्टी के ही दूसरे पार्षद पप्पू रेवाराम ने बागी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन जमा किया तथा बराबर बराबर मत मिलने के बाद टास में भी बाजी मारते हुए अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर ली। जबकि उपाध्यक्ष पद पर वार्ड नं 10 से जीत दर्ज करने वाले राजेंद्र सिंह राजपूत को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । अब भाजपा पार्टी में नये पुराने कार्यकर्ताओं की खाई और अधिक गहरी दिखाई देने लगी है इस अवसर पर पुराने कार्यकर्ताओं ने भी अब पार्टी की अंदरूनी खींचतान वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाने की ठान ली है । तथा पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश की धज्जियां उड़ानें की जानकारी भी वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है । इस विरोध का नुकसान अगली विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811