मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे पर इन दिनों सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं। बालमपुर चौराहा से लेकर बेरखेड़ी चौराहे तक लगभग 10, किलोमीटर हाईवे की सड़क पर जगह जगह बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं। यहां गड्ढे थोड़े बहुत नहीं है बल्कि 100 से ज्यादा गड्ढे हैं यहां गड्ढे छोटे नही है बल्कि काफी चौड़े गहरे बन गए हैं। जिसमें बस , ट्रक, या मोटरसाइकिल के पाइए धस जाते हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। 3 महीने में ही 20 से ज्यादा दुर्घटना हो चुकी है।
जबकि विदिशा से सागर तक पहुंचने के लिए इसी मार्ग का उपयोग वाहन चालक ज्यादा उपयोग किया जाता है। मगर गड्ढों ने आमजन की रहा मुश्किल कर दी है इन गड्ढों को भरने के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की जबकि हर दिन इस मार्ग से आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। अब तो भदभदा पर टोल टैक्स स्थापित हो गया है जो कमर्शियल वाहनों से टैक्स लिया करता है। कुछ महीने पहले ही एमपी आरडीसी द्वारा टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके बाद भी सड़क की देखभाल नहीं हो रही है सड़क की दिनोदिन हालत खराब होने लगी है।
इन गड्ढों में मोटरसाइकिल का पहिया पहुंच जाए तो वाहन चालक अनियमित होकर गिरकर घायल हो जाता है कभी-कभी तो मोटरसाइकिल वाले व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाए करती है। ऐसे में कई बार दुर्घटना बड़ा रूप भी ले लेती है इस मार्ग पर तीन महीने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। फोर व्हीलर गाड़ी हो या टू व्हीलर गाड़ी वाला हो गड्ढा बचाने के चक्कर में एक दूसरे से भिंड जाते हैं। बारिश के बाद एमपीआरडीसी द्वारा कई जगह गड्ढे भर दिए गए थे तो कई जगह गड्ढे छोड़ दिए हैं जो आज तक वैसे ही पड़े हुए हैं। जबकि सलामतपुर चौराहे से लेकर विदिशा तक नया हाईवे बन गया है।
रोड खराब होने के कारण फोर व्हीलर गाड़ी चलने में भी दिक्कत आ रही है। जिस कारण रात के समय गाड़ी वालों को यह गहरे गड्ढे नहीं दिखते जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
गिरजेश नायक, रामदयाल लोधी, भानु लोधी , लीला किशन अहिरवार , रमेश कुमार अहिरवार नरेश चौधरी, सुरेश साहू निवास मीना, रंजीत गिर , शाहिद खान ,मुकेश साहू, हरि सिंह मीणा, बृजेश ठाकुर, सोनू मीणा आदि ग्रामीणों का कहना है। इस रोड की मंजूरी हो गई है मगर इस मार्ग पर अभी तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। भोपाल से विदिशा तक का मार्ग रात और दिन चलता है इस रोड से छोटे बड़े हजारों वाहन रोज निकलते हैं दिनोदिन ट्राफिक बढ़ता ही जा रहा है इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। दिसंबर से लेकर अब तक 12 महीनों में भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर अत्यधिक ट्रैफिक होने के कारण 100 दुर्घटनाएं हो चुकी है जिनमें अभी तक 130 लोग से ज्यादा घायल हो गए तो वही 30 राहगीरों की अभी तक मौत हो चुकी है। इतनी दुर्घटनाएं होने की बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा रोड का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है