शासन की जनहितैषी योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविरों का आयोजन किया रहा है। 15 ग्रामो में शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को शासन की जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपालन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान गैरतगंज क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में चलाया जा रहा है। जनपद सीईओ पूजा जैन के निर्देशन में मंगलवार को जनपद क्षेत्र के ग्राम पचपेडिया, खेजड़ा गढ़ी, कहूला, भानपुर गढ़ी एवं चांदपुर में शिविर लगाए गए। शिविर के माध्यम से दर्जनों आवेदन विभिन्न योजनाओं के सामने आए। शिविर के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर स्थल पर आयुष्मान केम्प लगाकर कार्ड बनाकर वितरित किये गए। सीईओ द्वारा ग्राम भानपुर गढ़ी में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर मौके पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया। उन्होंने हितग्राही बाबू लाल, माया बाई के आयुष्मान कार्ड बनवाये वही डाली बाई, प्रीति बाई, भूरी बाई, मनोरमा बाई, नन्हे लाल, मनोज कुमार एवं अन्य व्यक्तियों को भी लाभ पहुंचाया। इस अभियान के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ हितग्राहियों को प्रदान कर योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करना है। इस अभियान में प्रत्येक ग्राम में जनपद क्षेत्र से नोडल अधिकारी, कलस्टर प्रभारी, सहायक नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, शिक्षक, जनशिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, जन अभियान परिषद, स्वास्थ्य विभाग को तैनात किया गया है। शिविर के माध्यम से घर घर जाकर प्रत्येक परिवार से संपर्क करना है। शिविर में मुख्य रूप से सामाजिक न्याय विभाग एवं श्रम विभाग के योजनाओं को ज्यादा प्राथमिकता देकर लाभ पहुंचाना है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर लगाना है। शिविर के माध्यम से अभी तक आयुष्मान कार्ड, संबल योजना, पेंशन, गरीबी रेखा प्रकरण सहित अन्य समस्याओं को त्वरित हल किया जा रहा है। यह अभियान 26 जनवरी 2025 तक चलेगा।